Corona Alert: मेहंदी डिजाइन के साथ सेफ्टी भी जरुरी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 02:41 PM (IST)

कोरोना के इस कहर में 21 दिनों का लॉकडाउन आर्डर घोषित किया गया है। ऐसे में हर किसी का ध्यान नवरात्रि के पावन अवसर से मानों भटक ही गया हो। लेकिन कई लड़कियों में अभी भी नवरात्रि को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। कई घरों में इस अवसर पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। लेकिन कोरोना वायरस के दौर में कोन वाले मेहंदी लगाने से बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप घर पर ही हिना तैयार कर अपना खुद का कोन रेडी करें। 


घर पर तैयार करें हिना कोन-
-अगर आपके घर में मेहंदी की ताजा पत्तियां है तो आप उन्हें साफ करें फिर थोड़े पानी के साथ मिलकर पीस लें। 
-अगर आपके पास सूखे पत्ते या पाउडर है तो आप उन्हें पीस लें फिर पेस्ट को पानी और नींबू के रस की कुछ बूंदों के साथ मिलाएं।
-सिंपल प्लास्टिक के फॉयल में आप इस पेस्ट को डाल सकते है। 
आइए आपको मेहंदी के कुछ खास डिजाइन की एक झलक दिखातें है। 


 

Content Writer

shipra rana