बोल उठेगा कोना-कोना, स्मार्ट तरीके से करें Corner Decoration
punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 05:28 PM (IST)
लोग घर सजाने के लिए स्टाइलिश फर्नीचर से लेकर महंगे शो-पीस खरीद लेते हैं लेकिन बात जब कार्नर की हो तो उन्हें समझ नहीं आता कि क्या करें। कॉर्नर घर की वो छोटी-सी जगह होती है, जिसे अगर सही तरीके से ना सजाया जाए तो पूरे कमरे की रौनक खराब हो जाती है। जबकि आप चाहे तो इसे स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करके डैकोरेशन के लिए यूजफुल भी बना सकते हैं। यहां हम आपको कॉर्नर डैकोरेशन के कुछ आइडियाज देंगे, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपनी घर की सजावट कर सकते हैं।
अक्सर लोग कॉर्नर लाइट्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देते लेकिन यहां लगे लैंप कमरे की रौनक बढ़ाते हैं।
आप चाहे तो कॉर्नर एरिया में बच्चों के लिए रीडिंग स्पॉट बना सकते हैं।
शेल्फ, सोफा या फिर चेयर लगाकर भी कॉर्नर एरिया को यूजफुल बना सकते हैं।
कॉर्नर का स्मार्ट इस्तेमाल करने के लिए हैंगिंग चेयर का ऑप्शन भी बढ़िया है।
खाली कॉर्नर को यूज करने के लिए आप प्लांट्स भी लगा सकते हैं।
कॉर्नर के हिसाब से रेडीमेड शेल्फ बनवाकर उसपर शो-पीस रख सकते हैं।
आप चाहें तो कॉर्नर का इस्तेमाल बुकशेल्फ बनवाने के लिए भी कर सकते हैं।
फोटो फ्रेम से भी आप कॉर्नर की डैकोरेशन कर सकते हैं।