चेहरे की खोई हुई चमक वापिस लाएगा घर पर बना यह 1 फेस पैक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2019 - 06:32 PM (IST)

महिलाओं को अपने चेहरे की खूबसूरती का सबसे ज्यादा ध्यान होता है। कुछ महिलाएं पार्लर जाकर रुटीन में क्लीन अप करवाती है, ताकि उनके चेहरे का निखार कायम रहे। मगर कुछ महिलाएं रुटीन में पार्लर जाने के लिए समय नहीं निकाल पाती। यदि आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो आज हम आपके लिए घर पर ही पार्लर जैसा निखार पाने के लिए एक फेसपैक लेकर आए हैं, आइए जानते हैं इस पैक को बनाने और अप्लाई करने का आसान तरीका...

सामग्री:

हल्दी पाउडर - 1/4 टीस्पून
शहद - 1 टीस्पून
कार्न स्टार्च - 2 टेबलस्पून

स्पेशल टिप:

ऑयली स्किन वाली औरतें इस पैक में 1/4 टेबलस्पून दही और 1 टीस्पून नींबू के रस मिलाकर लगाएं और 
ड्राई स्किन वाली महिलाएं इस पैक में 1 टीस्पून नारियल तेल या फिर बादाम के तेल के साथ मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई करें।

पैक बनाने का तरीका

कार्न स्टार्च और हल्दी पाउडर में शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। उसके बाद स्किन के हिसाब से बाकी चीजें मिलाकर तैयार पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। पैक सूखने के बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी के साथ धो लें। इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।

-शहद में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करेगा।
-कार्न स्टर्च आपकी फीकी पड़ी रंगत को निखारने में मदद करता है।
-हल्दी चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करती है।

तो ये था बहुत ही आसान और कम दाम में चेहरे की रंगत निखारने का आसान तरीका। 
 

Content Writer

Harpreet