कंफर्टेबल के साथ स्पेशियस भी, देखिए Console Tables एक एकदम नए डिजाइन्स

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 12:20 PM (IST)

आजकल लोग घर को मॉर्डन टच देने के लिए आर्ट पीस लेकर फर्नीचर तक, क्रिएटिव डिजाइन्स का लगवाते हैं। ऐसे में ट्रैंड में आई Console Tables आपके घर के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं, जो स्पेस बचाने के साथ आपके घर को मॉर्डन लुक भी देगी। यहां हम आपको कंसोल टेबल (Console Tables) के कुछ खास डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें आप बेड, सोफे, ड्रेसिंग व डाइनिंग टेबल के साथ मैच करके ले सकते हैं।

फ्लैट में रहने वाले लोगों के लिए सामान अरेंज करना और उसे सिस्टमैटिक रखना किसी चैलेंज से कम नहीं होता। ऐसे में कंसोल टेबल आपके बहुत काम आएंगे, क्योंकि इन्हें आप जगह और कंम्फर्ट के हिसाब से सेट कर सकते हैं।

आप मल्टी यूटिलिटी वाले कंसोल टेबल भी चुन सकते हैं, जो स्टोरेज के साथ स्टडी टेबल का भी काम करें।

ध्यान रखें कि फर्नीचर का कलर लाइट शेड का हो। इससे लिविंग एरिया बड़ा दिखेगा।

सर्दियों के लिए आप ब्लैक कलर का फर्नीचर चुन सकते हैं क्योंकि यह रंग घर को वॉर्म लुक देता है।

लिविंग रूम में ट्रांस्पेरेंट लेकिन छोटा टेबल रखने से एरिया बड़ा दिखेगा।

चलिए आपको दिखाते हैं कंसोल टेबल के कुछ यूनिक डिजाइन्स...

Content Writer

Anjali Rajput