लंबे ब्रेक के बाद इन 10 हसीनाओं ने की दोबारा एंट्री, किसी का चमका सितारा तो कोई रही सुपर फ्लॉप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 04:33 PM (IST)

वैसे तो बॉलीवुड के सितारें अपने प्रोफेशनल करियर को लेकर काफी सतर्क रहते हैं लेकिन इन सितारों की जिंदगी में भी कई बार ऐसे मोड़ आ जाते हैं जिसकी वजह से इन्हें फिल्मों से ब्रेक लेना पड़ता है। हालांकि, कुछ सितारे करियर की राह में सबकुछ ठीक ना चलने तो कुछ अपनी फैमिली के कारण ब्रेक ले लेते है और कमबैक के लिए किसी अच्छी स्क्रीप्ट की तलाश करते है। आज हम आपको उन्हीं एक्ट्रेसेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक ब्रेक के बाद अपना करियर फिर आजमाना चाहा, मगर इनमें से किसी का करियर वापिस ट्रेक पर आ गया तो किसी का बुरी रह फ्लॉप हो गया।

 

सबसे पहले बात करते हैं एक्ट्रेस करीना कपूर यानी हमारी बेबो की...शादी के बाद भले ही वो फिल्मों में एक्टिव रही हो लेकिन उन्हें लाइमलाइट में आने में काफी समय लगा। 2 साल के ब्रेक पर गई करीना ने अपने बेटे के जन्म के बाद पिछले साल ही फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से अपना कमबैक किया जोकि उनकी फिल्म सुपरहिट भी हुई।

 

माधुरी दीक्षित

 

90 के दशक की टॉप अदाकारा माधुरी दीक्षित ने भी कई सालों बाद इसी साल फिल्म 'टोटल धमाल' से अपना डेब्यू किया है जिसे काफी पसंद भी किया गया। मगर इसके बाद माधुरी करण जौहर की कलंक मे भी नजर आई जोकि सुपर फ्लॉप रही।

काजोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक थी जिनकी फिल्मी की चर्चा खूब हुआ करती थी। मगर शादी के बाद बच्चों की परवरिश की वजह से उन्होंने फिल्मी दुनिया से लंबा ब्रेक लिया और फिर आमिर की फिल्म 'फना' से वापसी की जोकि सुपरहिट साबित हुई थी। मगर इसके बाद फिर काजोल लंबे ब्रेक पर चली गई और पिछले साल फिल्म 'हेलीक़ॉप्टर ईला' से कमबैक किया जोकि बुरी तरह फ्लॉप हुई।

 

ऐश्वर्या राय बच्चन

90 के दशक की मशहूर और खूबसूरत अदाकार ऐश्वर्या रॉय किसी पहचान की मोहताज नही है। अपने समय में ऐश ने कई हिट फिल्में दी लेकिन उनका कई सालों बाद किया गया कमबैक फ्लॉप रहा। जी हां, उनकी फिल्म 'फन्ने खां' की चर्चा तो खूब हुई लेकिन दर्शकों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आई।

 

परिणिती चोपड़ा

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में एंट्री तो काफी धमाकेदार रही लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब उनका करियर डगमगाने लगा था। ऐसे में परिणीति ने 3 साल तक फिल्मों से ब्रेक लिया और उसके बाद फिल्म 'गोलमाल अगेन' से बेहतरीन कमबैक किया जोकि सक्सेस भी रहा।  

 

एमी जैक्सन

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने साल 2012 में बॉलीवुड डेब्यू किया लेकिन उन्होंने लंबा समय फिल्मी दुनिया से ब्रेक लिया और 2015 में बॉलीवुड में फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' से वापसी की जो सुपरहिट भी रही।  

 

मनीषा कोईराला

वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोईराला ने कई हिट फिल्में की लेकिन अपनी कैंसर की बीमारी के चलते वो लंबे समय तक फिल्मों से दूर रही। मगर अपनी बीमारी से जंग लड़कर मनीषा ने पिछले साल ही अपना बॉलीवुड कमबैक किया। जी हां, उन्होंने फिल्म 'संजू' से वापसी की जोकि हिट भी रही।

 

तब्बू

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस तब्बू का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। तब्बू ने 7 साल के ब्रेक के बाद फिल्म 'हैदर' से बॉलीवुड में वापसी की थी। हालांकि, उनकी यह कमबैक सक्सेस भी रही और वो अब फिल्मों में पूरी तरह एक्टिव है। कभी-कभी रियालिटी शो या की इवेंट में नजर भी आ जाती हैं।

 

रानी मुखर्जी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी की फिल्मों को तो आज भी हर कोई याद रखता हैं। मगर रानी की जिंदगी में भी ऐसा मोड़ आया जब उन्होंने फिल्मी दुनिया से लंबा ब्रेक लिया। रानी अपने बच्चों की परवरिश के खातिर पूरे 4 साल लाइमलाइट से दूर रही लेकिन साल 2018 में फिल्म 'हिचकी' से उन्होंने जबरदस्त वापसी की।

 

श्रीदेवी

भले ही श्रीदेवी आज हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी फिल्मे और किरदार आज भी लोगों के जहन में है। हालांकि, श्रीदेवी की लाइफ में भी ऐसा समय आया था जब उन्होंने लंबे ब्रेक के बाद फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से अपना कमबैक कर फिल्मी लियारो को रोशन कर दिया था। जी हां, ब्रेक के बाद भी श्रीदेवी की यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इतना ही नहीं इसके बाद श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए राष्ट्रीय पुरुस्कार से नवाजा गया था।

 

Content Writer

Sunita Rajput