Living Room Decor! कलरफुल थीम से सजाएं अपना लिविंग रूम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 10:46 AM (IST)

हर कोई अपने घर को अपनी पसंद के हिसाब से सजाना पसंद करता है। घर को सजाने के लिए कोई लाइट कलर्स तो कोई ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करता हैं। घर में सबसे अहम होता है लिविंग रूम क्योंकि घर में आने वाला मेहमान को सबसे पहले लिविंग रूम में ही बैठाया जाता है। 

 

 

शायद यहीं वजह है कि लोग अपने लिविंग रूम को खास तरीके से डैकोरेट करते है, ताकि हर कोई देखता रहा जाए। अगर आपको घर सजाने के लिए ब्राइट कलर ज्यादा पंसद है तो क्यों न इस बार लिविंग रूम को भी कलरफुल थीम के साथ डैकोरेट किया जाए, ताकि रूम हमेशा खिला-खिला दिखें। आज हम आपको कलरफुल थीम में लिविंग सजाने का तरीका बताएंगे, जिनसे आप भी कुछ टिप्स ले सकते है और अपने लिविंग रूम को ब्राइट लुक देकर पूरी घर की रौनक बढ़ा सकते हैं।

आप लिविंग रूम के फर्नीचर को कलरफुल थीम दे सकते हैं। सोफे के लिए ब्राइट कलर चूज कर सकते है जो लिविंग रूम को काफी अट्रैक्टिल लुक देंगे। 

आप चाहे तो लिविंग रूम के लिए ब्राइट कलर वाले फ्लोरल प्रिंटेड फर्नीचर ट्राई कर सकते है। 

लिविंग रूम के लिए आप कलरफुल पेटिंग भी चुन सकते है जो कलरफुल थीम को कंप्लीट करने का काम करेगी। 

इतना ही नहीं, लिविंग रूम में कार्पेट भी कलरफुल थीम में चूज करें जो रूम को काफी अट्रैक्टिव लुक देंगे। 
 

Content Writer

Sunita Rajput