बच्चों के बाथरूम में हो ये कलरफुल Accessories

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 05:07 PM (IST)

बच्चों के लिए बाथरून मस्ती करने की जगह होती है। छोटे बच्चों को तो शुरू-शुरू में हर चीज का इस्तेमाल करना सीखाना बहुत मुश्किल काम होता है। इसके लिए बाथरूम एक्सेसरीज को एट्रेक्टिव बनाना बहुत जरूरी है ताकि बच्चा दिलचस्पी से ब्रशिंग, बाथ और टॉयलेट जैसी चीजे सीख पाए। टूथ ब्रश अगर कलरफुल हो तो बच्चों को बहुत पसंद आता है, घर में नन्हें-मुन्ने शैतान हैं तो किड्स एक्सेसरीज को अपने बाथरूम में शामिल करना न भूलें।  

 

बच्चे के लिए आप लकड़ी की जगह पर प्लास्टिक के स्टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिस पर रंग-बिरंगे कार्टून या फिर फूल बने हो। गीले पैरों को साफ करने के लिए रग भी अगर बेबी थीम के हो तो अच्छा रहता है। बच्चे इस पर बड़े शौंक के साथ पैरों को साफ करते हैं। इसके अलावा घर को भी इससे अटरैक्टिव लुक मिलेगी। आप डैकोरेटिव मिरर के अलावा बाथ टब और मग भी किड्स थीम के इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 
 

 

 

 

 

 

Content Writer

Priya verma