कॉलेज गर्ल्स ट्राई करें ये स्टाइलिश हेयरस्टाइल, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2016 - 12:27 PM (IST)

लड़कियां अक्सर कॉलेज के लिए तैयार होने के लिए लेट हो जाती है अौर सुबह की भागदौड़ में उनको स्टाइल और फैशन के बारे में सोचने का समय भी नहीं मिलता लेकिन कॉलेज में दूसरी लड़कियों को देखकर जलती रहती है। ज्यादातर लड़किया तो घंटो यह सोचने में लगा देती है कि अाज कौन से कपड़े पहने जाएं अौर कौन सा हेयर स्टाइल बनाया जाएं लेकिन समय कम होने के कारण वही रूटीन का घिसा-पिटा हेयर स्टाइल करके जाने को मजबूर हो जाती है। अगर अाप भी अपने रूटिन के हेयर स्टाइल से बोर हो चुकी है तो अाज हम अापको टिप्स और ट्रिक्स के शॉर्टकट्स बताएंगे जिनको फॉलों कर अाप रोज अलग-अलग हेयर स्टाइल बना सकती है अौर कॉलज में स्टाइलिश बन कर जा सकती है। इनको करने के लइे जायादा समय भी नहीं लगेगा।  
 
 
अाइए देखते है कुछ स्टाइलिश हेयर स्टाइल जिनका करने में भी कम समय लगता है अौर अासानी से भी बन जाते है। जिनको करके अाप कॉलज में स्टाइलिश अौर सेक्सी लुक दें सकती है। इन हेयर स्टाइल को अाप किसी भी अाऊटफिट के साथ कैरी कर सकती है चाहे वो सलवार-कमीज या कोई वेस्टर्न ड्रैस। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static