कोल्ड ड्रिंक नहीं, गर्मियों में बनाकर पीएं हैल्दी एंड कूल-कूल Coconut Mojito

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 01:12 PM (IST)

अगर आपका भी गर्मी के मौसम में कुछ न कुछ ठंडा पीने का मन कर रहा है तो फ्रोजन कोकोनट मोहितो से बढ़िया कोई ऑप्शन नहीं है। स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह ड्रिंक हैल्दी भी है। बनाने में बिल्कुल आसान इस ड्रिंक को आप मेहमानों के लिए भी आसानी से बना सकते हैं। क्योंकि इसकी रेस्पी बहुत ही आसान है। तो चलिए जानते हैं घर पर कूल-कूल फ्रोजन कोकोनट मोहितो बनाने की रेस्पी।
 

सामग्री:
व्हाइट रम- 180 मिली
कोकोनट मिल्क- 500 मिली
नींबू का रस- 1 टीस्पून
आइस क्यूब्स- 2 कप
पुदीने की पत्तियां- 1/2 कप
नारियल के टुकड़े- भुने हुए 
शुगर फ्री- 1/2 कप
पानी- 1 कप
पुदीना की पत्तियां- गार्निश के लिए
 

विधि:
1. सबसे पहले 1/2 कप पुदीने की पत्तियों और 1/2 कप शुगर फ्री को पानी में अच्छी तरह 10 मिनट तक उबाल लें। इसके बाद इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
 

2. इसके बाद 180 मिली व्हाइट रम, 500 मिली कोकोनट मिल्क, 1 टीस्पून नींबू का रस, पुदीने का पानी और आइस क्यूब्स को ब्लैंड में डालकर अच्छी तरह ब्लैंड कर लें।
 

3. इसके बाद इस ड्रिंक को गिलास में डालकर पुदीने की पत्तियों और नारियल के टुकड़ों से गार्निश करें।
 

4. आपकी फ्रोजन कोकोनट मोहितो बनकर तैयार है। अब आप इस ठंडी-ठंडी ड्रिकं को सर्व करें।

Content Writer

Anjali Rajput