DIY Ideas: प्लांट्स से लेकर स्टोरेज तक, यूं करें Rain Gutters का रीयूज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 05:39 PM (IST)

पुरानी चीजों का पुनर्निमाण यानि रीयूज करना हमेशा रोमांचक होता है। ऐसे में आज हम आपको घर की छत या अन्य जगहों पर यूज होने वाली बारिश के गटर (Rain Gutters) को रीसायकल करने के लिए बेहतरीन आइडियाज देंगे, जिससे आप अपने घर को भी नई लुक दे सकते हैं। रेन गटर को प्लास्टिक और एल्युमीनियम से बनाया जाता है इसलिए इन्हें कम्पोज या नष्ट नहीं किया जा सकता। ऐसे में आप इन्हें रीसाइकल करके ना सिर्फ पर्यावरण में योगदान दे सकते हैं बल्कि अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

यू-आकार वाले इन रेन गटर को आप इंडोर डैकोरेशन से लेकर गार्डन स्पेस के लिए दोबारा इस्तेमल कर सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं  DIY रेन गटर डैकोरेशन आइडियाज जो आपको भी बहुत पसंद आएंगे।

PunjabKesari

पुराने रेन गटर को आप प्लांटर में बदल सकते हैं।

PunjabKesari

रेन गटर से बने रीसाइकल वर्टिकल प्लांटर्स से सजाएं अपनी बालकनी।

PunjabKesari

घर में पड़ी चूड़ियां या दूसरी बिखरी पड़ी चीजों को स्टोर करने के लिए इसका इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

आप रेन गटर से सुंदर दिखने वाले रेलिंग प्लांटर्स भी बना सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आपके पास जूते रखने के लिए जगह नहीं है तो रेन गटर बहुत काम आ सकता है। आप इससे शू-रैक बनाकर ना सिर्फ जूते स्टोर कर सकती हैं बल्कि अपने पैसे भी बचा सकती हैं।

PunjabKesari

धागा या सिलाई की वस्तुओं को स्टोर करने के लिए भी आप रेन गटर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

PunjabKesari

आप इन्हें दीवारों पर लगाकर  बाथरूम का सामान को स्टोर कर सकती हैं।

PunjabKesari

टेबल डैकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं रेट गटर।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static