Storage Ideas: किचन में स्पेस की है कमी तो यूं स्टोर करें फल-सब्जियां

punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 06:27 PM (IST)

महिलाओं के लिए छोटी किचन को मैनेज करना किसी टास्क से कम नहीं। हालांकि अक्सर लोग किचन में बर्तन और एक्स्ट्रा सामान रखने के लिए तो कैबिनेट्स या बॉक्सेज बनवा लेती हैं लेकिन फल व सब्जियों को रखने के लिए जगह ढूंढते फिरते हैं। परेशान ना हो लेडीज... क्योंकि यहां हम आपको फल व सब्जियों को स्टोर करने के लिए कुछ स्मार्ट आइडियाज देंगे, जिससे आप अपनी छोटी किचन को भी आसानी से मैनेज कर सकती हैं।

चलिए आपको दिखाते हैं किचन में फल व सब्जियों को स्टोर करने के लिए कुछ मजेदार आइडिया।

1. किचन काउंटरटॉप से दूर रखने के लिए फलों को हैंगिंग फ्रूट बास्केट में रख सकती हैं।

कांच के बेकार पड़े जार को आप फल व सब्जियां स्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

फलों और सब्जियों को स्टोर रसोई की दीवार पर टोकरियां लगाएं।

अपने किचन में फलों और सब्जियों को स्टोर करने के लिए वायर बास्केट फ्रूट स्टैंड का इस्तेमाल करें।

किचन काउंटर में फलों और सब्जियों को स्टोर करने के लिए अपना खुद का स्टैंड बनाएं।

केले को स्टोर करने के लिए आप खुद स्विंग बास्केट बना सकती हैं, जो दीवार पर आसानी से फिट हो जाएगी।

ताजी सब्जियों को स्टोर करने के लिए वॉल-माउंटेड स्टोरेज बैग्स का यूज करें।

9. फलों और सब्जियों को स्टोर करने के लिए मोबाइल कार्ट का आइडिया भी बेस्ट है।

जड़ वाली सब्जियों जैसे आलू और प्याज को स्टोर करने के लिए विकर बास्केट का उपयोग करें।

घर में पड़े वेस्ट मेटिरियल का यूज करके खुद बनाएं स्टोरेज बास्केट

Content Writer

Anjali Rajput