यूट्यूब से हत्या का तरीका सीखने के बाद 10वीं के छात्र ने क्लासमेट का काट दिया गला, चीखते -चिल्लाते रहे बच्चे
punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 03:51 PM (IST)
एक स्कूल से ऐसी घटना सामने आई जिसे सुनकर रूह ताे कांप भी जाएगी साथ ही मन में यह सवाल भी आएगा कि आखिर आज कल के बच्चों को हो क्या रहा है। छोटी सी उम्र में बच्चे इतना खौफनाक कदम उठाने की सोच भी कैसे रहे हैं। 10वीं के एक छात्र ने क्लास में अपने साथी की चाकू मारकर हत्या कर दी, 13 साल के इस बच्चे ने प्रोफेशनल किलर की तरह हत्या की।
यह घटना कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के गोपालपुरी स्थित एक निजी स्कूल की है। घटना के बाद बाकी छात्रों ने आरोपी को पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई और पूछताछ के लिए उसे पुलिस को सौंप दिया। मृतक छात्र की पहचान गंगापुर कॉलोनी निवासी सतेंद्र तिवारी के इकलौते बेटे नीलेंद्र तिवारी (15) के रूप में की गयी है। पूछताछ के बाद किशोर आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।
हिरासत में लिए गए किशोर ने अपने बचाव में कहा कि उसपर पूर्व में हमला किया गया था। उसने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले नीलेंद्र तिवारी ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। उसका कहना है कि उसने नीलेंद्र को डराने के लिए चाकू ले रखा था और इसका इस्तेमाल करने का उसका कोई इरादा नहीं था। हालांकि सहपाठियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी किशोर ने चाकू से नीलेंद्र के गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सख्ती से पूछताछ करने पर छात्र ने बताया कि कि उसने ऑनलाइन मर्डर करने का तरीका सीखा था। उससे पता चला कि अगर किसी की गर्दन पर वार किया जाए तो उसके बचने का कोई चांस नहीं रहता। आरोपी का कहना है कि मैं डरा हुआ था। अगर मैं उसे नहीं मारता तो वो मुझे मार डालता, इसलिए मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था।" वह सब्जी काटने वाले चाकू को बैग में छुपाकर लेकर गया था और फिर नीलेंद्र तिवारी की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए । क्लास में मौजूद अन्य छात्र चीखे-चिल्लाए और आरोपी को पकड़कर चाकू छीन लिया।