इन फलों के छिलकों को फैंके नहीं,ऐसे बनाएं कैंडल

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2017 - 05:55 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशन:घर को सजाने के लिए प्लास्टिक,कांच की बोतल,मोती,अखबार जैसी चीजों का इस्तेमाल करके बहुत-सी क्रिएटीव चाजें बनाई जाती हैं। आज हम कुछ अलग तरह की डैकोरेशन का आइडिया लेकर आए हैं। फ्रूट खाने के बाद इनके छिलकों को फैंक दिया जाता हैं लेकिन इनको इस्तेमाल करके भी बहुत कुछ बनाया जा सकता है। आइए जाने किस तरह बनाएं संतरे के छिलकों से कैंडल। 

जरूरी सामान
- संतरे के छिलके
- तेल या मोम
- धागा

इस्तेमाल का तरीका
1. संतरे को बीच में से काट कर संतरे को इस तरह से निकाले की छिलका न टूटे। 
2. इसके बाद इसमें मोम या तेल डालकर धागा डाल दें। 
3. दूसरे छिलके को आप डिजाइन के साथ काट लें और इसे कैंडल के ऊपर सजा दें। 
4. आप इसे ड्राइंग रूम और लिविंग रूम में रख सकते हैं। 
5. इन कैंडल को आप अलग-अलग तरह से काट कर भी सिंपल या डिजाइन में भी सजा सकते हैं। 

Punjab Kesari