क्रिसमस पार्टी रखने जा रहे है तो करें स्पैशल डैकोरेशन

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 02:18 PM (IST)

दिसंबर का महीना शुरू होते ही पार्टियों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है क्योंकि एक तरफ इस महीने में क्रिसमस डे आता है और दूसरी न्यू ईयर का सेलिब्रेशन शुरू होने लगता है। क्रिसमस पार्टी में डैकोरेशन काफी अहम होती है। अगर आप भी क्रिसमस पर अपने घर पार्टी रखने वाले है तो आज हम आपको क्रिसमस पार्टी में सेंटरपीस डैकोरेशन के कुछ आईडियाज बताएंगे, जो क्रिसमस डैकोरेशन आसान बना देंगे। 


DIY Cranberries Decor Ideas


इसके लिए एक कांच का बाउल लें और उसमें क्रेनबेरी और पानी डालें। फिर इसके बीच कैंडल रखें। इसको सेंटरपीस डैकोरेशन का हिस्सा बनाएं। 

Fairy Lights 


आप क्रिसमस पार्टीपर Fairy Lights का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए एक कांच के कंटेनर में फेयरी लाइट डालें और उन्हें सेंटरपीस का हिस्सा बनाएं। 

Christmast Tree


आप चाहे तो मार्कीट से छोटा सा क्रिसमस  ट्री खरीद कर और फेयरी लाइट के साथ सजा सकते है और क्रिसमस पार्टी में सेंटरपीस की तरह सजा सकते है। 

Santa Cones


आप चाहे तो क्रिसमस पार्टी सेंटरपीस डैकोरेशन के लिए सांता कोण का इस्तेमाल भी कर सकते है। सबसे पहले हार्ड पेपर से कोण बनाएं और उसे रेड पेंट करें और पर ग्लिटर लगाएं। फिर कोण के टॉप और नीचे वाले हिस्से पर व्हाइट फर चिपकाएं। 

Punjab Kesari