गर्मी में अपनी स्किन टोन के हिसाब से चुनें फेशियल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 11:22 AM (IST)

पंजाब केसरी(ब्यूटी): गर्मी के मौसम में स्किन को साफ रखना बहुत जरूरी है। बाहरी वातावरण और धूल मिट्टी के कारण चेहरे पर गंदगी जमा होनी शुरू हो जाती है। इससे बताव रखने के लिए लोग फेशियल का सहारा लेते हैं। फेशियल अगर स्किन टाइप के हिसाब से न करवाया जाएं तो इसके साइड इंफैक्ट भी होने शुरू हो जाते हैं। महीने में 1 बार फेशियल करवाना ठीक रहता है। अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही फेशियल करवाना सही रहता है। 

 

ऑयली स्किन के लिए फेशियल
ऑयली स्किन के लिए पर्ल और सिल्वर फेशियल करवाना अच्छा रहता है। इससे ज्यादा खुले पोर्स अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं और चेहरा भी ग्लो करने लगता है। 

1. पर्ल फेशियल
चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए और खोई नमी को वापिस पाने के लिए पर्ल फेशियल बैस्ट है। ऑयली स्किन के लिए यह अच्छा रहता है। 

2. सिल्‍वर फेशियल
ऑयली स्किन को साफ करने के लिए और ब्लैकहैंड हटाने के लिए सिल्वर फेशियल अच्छा रहता है।
 

ड्राई स्‍किन के लिए फेशियल
रूखी बेजान और ड्राई स्किन के लिए खास तरह के फेशियल की जरूरत होती है। 

1. क्लासिकल फेशियल
रूखी त्वचा में दोबारा जान भरने के लिए क्लासिकल फेशियल बैस्ट है। इससे डैमेज स्किन सैल दोबारा से रीएक्टिव हो जाते हैं। इस पूरी किट में लीनसिंग, फेशियल टोनिंग और फेशियल मसाजिंग, मास्‍क आपको मिलता है। 

2. प्‍लांट स्‍टेम सेल फेशियल
इस फेशियल से रूखी त्वचा खिल जाती है। यह फशियल एंजिग के लक्षणों को कम करता है। 

Punjab Kesari