वास्तु के हिसाब से लगाएं पर्दे, शांति के साथ घर में बनी रहेगी बरकत

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 11:20 AM (IST)

इंटीरियर का काम अगर वास्‍तु को ध्‍यान में रखकर किया जाए तो घर में सुख-समृद्धि के साथ पॉजिटिव एनर्जी भी आती है। वहीं बात अगर पर्दों की करें तो अलग-अलग कमरों के लिए चुना गया पर्दों का कलर भी किस्मत बदल सकता है। तो चलिए जानते हैं वास्तु के हिसाब से किस कमरे में होने चाहिए किस रंग के पर्दे।

 

घर के मुखिया का कमरा

घर के मुखिया के कमरे में नीले, नारंगी या ब्राउन रंग के पर्दे लगाना शुभ माना जाता है। वास्तु के हिसाब से इस रंग के पर्दों से तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं।

बच्‍चों का कमरा

वास्तु के हिसाब से बच्चों के कमरे में नीले, गुलाबी या हरे रंग के पर्दे लगाने चाहिए। ये रंग शांति व अच्छी सेहत की निशानी मानी जाती है और इससे बच्चों का मन पढ़ाई में भी लगा रहता है।

नए शादीशुदा जोड़े का कमरा

अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो अपने कमरे के लिए लाल रंग, बैंगनी रंग या फिर गुलाबी रंग के पर्दें चुने। लाल रंग रोमांस के साथ-साथ उत्‍पादकता को दर्शाता है और इससे कपल्स को संतान सुख की प्राप्ति जल्दी होती है। साथ ही इन कलर्स से पति-पत्नी के संबंध भी अच्छे बनते हैं।

डाइनिंग रूम

डाइनिंग रूम की खिड़कियों या दरवाजे पर हल्के ब्राउन रंग के पर्दे लगाएं। इससे घर में सुख-शांति के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी भी आती है।

गेस्‍ट रूम

वास्तु के हिसाब से गेस्ट रूम में हल्‍के बादामी या क्रीम कलर के पर्दे लगाना सही होता है। इससे आपका मान-सम्मान बढ़ता है और घर में बरकत आती है।

पूजाघर

अपने घर के पूजाघर में हल्‍के पीले या फिर हल्‍के नारंगी रंग के पर्दे लगाएं क्योंकि यह दोनों रंग शुद्धता के प्रतीक होते हैं। ऐसे में इस रंग के पर्दे लगाने से घर में सुख-समृद्धि के साथ पॉजिटिव एनर्जी भी आती है।

Content Writer

Anjali Rajput