शाम को लें गर्मागर्म Chocolate Coffee का मजा, बेहद आसान है रेसिपी

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 11:36 AM (IST)

कॉफी और चॉकलेट का इस्तेमाल करके एक टेस्टी ड्रिंक बनाई जा सकती हैं। आप चॉकलेट कॉफी बना सकते हैं। ये आसानी से तैयार हो जाती है। कुछ सामग्रियां साथ में इस्तेमाल करके आप एक बेहतरीन कॉफी बना सकते हैं। इस ड्रिंक को आप कुछ मिनटों में तैयार कर सकते हैं। इस चॉकलेट कॉफी का आनंद आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ ले सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी...

सामग्री

डॉर्क चॉकलेट- 200 ग्राम
दूध- 4 कप
व्हीप्ड क्रीम- 1/2 कप
चॉकलेट चिप्स- 1 छोटा चम्मच
कॉफी पाउडर- 4 चम्मच 
चीनी- 4 चम्मच
क्यूब्स बर्फ के टुकड़े- 4

कैसे बनाएं चॉकलेट कॉफी

1. चॉकलेट को छोटे टुकड़ों में तोड़ लें। इन्हें एक बाउल में डालें।  एक कप दूध, कॉफी पाउडर और चीनी डालें। सब कुछ एक साथ मिलाएं।

2.बाउल को माइक्रोवेव ओवन में हाई (100%) पर एक मिनट के लिए रखें। बाउल को बाहर निकालें और अच्छी तरह मिला लीजिए।

3.मिश्रण को ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड करें। बचा हुआ दूध और कुछ बर्फ के टुकड़े डालें और फिर से ब्लेंड करें।

4.मिश्रण को गिलासों में डालें। ऊपर से कुछ व्हीप्ड क्रीम और चॉकलेट चिप्स डालें। कॉफी चॉकलेट तैयार है। 

Content Editor

Charanjeet Kaur