इस दीवाली खुद बनाकर खाएं टेस्टी चॉकलेट कोकोनट बॉल्स

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 10:29 AM (IST)

मिठाई के बिना दीवाली सेलिब्रेशन अधूरा होता है। एेसे में इस दिन बाजार से मिठाई लाने की बजाय घर पर ही इसे तैयार करें। चलिए आज हम आपको टेस्टी चॉकलेट कॉकनेट बॉल्स बनाने की रेसिपी बताते है। यह बनाने में काफी आसान है और इन्हें बच्चे भी काफी पंसद करेंगे। 

साम्रगी
- कन्डेंस्ड मिल्क
- नारियल का भूरा 
- डार्क चॉकलेट 

विधि
1. सबसे पहले दूध में नारियल का भूरा डालकर 2 मिनट तक पकाएं।
2. बाद में मिक्सर को ठंड़ा करके इसके छोटे-छोटे बॉल्स बना लें। 
3. जब बॉल्स ठंडे हो जाए तो इसे मेल्ट चॉकलेट से कोट करें।
4. आपके टेस्टी चॉकलेट कोकोनट बॉल्स तैयार है। इन्हें सर्व करें। 

 

Content Writer

Priya dhir