चाइनीज स्टाइल मैगी

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2016 - 01:44 PM (IST)

जायकाः चाइनीज खाने के शौकीन कई लोग होते हैं। लड़कियां को मैगी बहुत पसंद होती है। वह कई अलग-अलग तरीके से इसे बनाती है। आज हम आपको चाइनिस स्टाइल मैगी बनाना सिखाएंगे, जो बनाने में आसान और खाने में काफी स्वादिष्ट होती है।  

सामग्री
- मैगी(उबली हुई)
- 1 फली लहसुन
- 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
- 1 फली अदरक
- 1 कप प्याज(कटे हुए)
- 1 कप गाजर और फलियां(कटी हुई)
- नमक स्वादअनुसार
- 1 टेबलस्पून टोमैटो सॉस
- 1/2 टेबलस्पून सोया सॉस
- 1/2 टेबलस्पून विनेगर
- मैगी मसाला

विधि
1. एक पैन में तेल डालकर गर्म कर लें। अब इसमें लहसुन और अदरक डालकर हल्का भूरा कर लें। 

2. अब इसमें प्याज, गाजर और फलियां डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब इसमें नमक, टोमैटो सॉस,सोया सॉस, विनेगर और मैगी मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके पकाएं। 

3. अब इस मिश्रण में मैगी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और पकाएं।

4. चाइनीस मैगी तैयार है। इसे गरमा-गर्म सर्व करें। 

Punjab Kesari