ये है दुनिया का सबसे ऊंचा प्लेटफॉर्म, फूक-फूक कर रखना पड़ेगा कदम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 12:16 PM (IST)

पंजाब केसरी (ट्रैवलिंग): नई और कुछ अनोखी इमारतों, बिल्डिंग्स में चीन का कोई जवाब नहीं है। शायद इसी लिए चीन दुनिया भर में मशहूर है और टूरिस्टों की खास पसंद बना हुआ है। आज हम एक कांच के प्लेटफॉर्म की बात करने जा रहे है, जो चीन के बीजिंग के पास एक पहाड़ी पर बना है। 


इस प्लेटफॉर्म को इस उद्देश्य से बनाया गया है, ताकि यहां आने वाले लोग जिंगडांग जंगल की खूबसूरती को अच्छे से देख सकें। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह प्लेटफॉर्म  जमीन से लगभग  1300 फीट की ऊंचाई पर बना है। यह काफी खतरनाक और रोमांचक प्लेटफॉर्म है, जहां लोगों को एक-एक कदम काफी हिम्मत के साथ चलना पड़ता है। 


इतना ही नहीं, हैरत की बात है कि यह एक पहाड़ी के किनारे से 107 फीट तक बाहर निकला हुआ है। जिसका दृश्य काफी डरावना होता है। यह लगभग 4467 वर्गफीट क्षेत्रफल में फैला हुआ है।

Punjab Kesari