बच्चों के हकलाने की प्रॉब्लम भी होगी दूर अगर अपनाएंगे ये नुस्खे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 03:54 PM (IST)

अक्सर छोटे बच्चों में हकलाकर और अटक बोलने की समस्या देखी जाती है। वैसे तो यह कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं है। मगर कई बार यह समस्या इतनी बढ़ जाती है कि बच्चों को अपनी बात पूरी करने में काफी समय लग जाता है। इसके अलावा बच्चों की हकलाने की समस्या का स्कूल में सभी मजाक उड़ाते हैं, जिसके कारण वह निराशावादी बन जाते हैं। इतना ही नहीं, इसके कारण बच्चों में कांफिडेंस भी नहीं रहता। ऐसे में बच्चों की इस समस्या को दूर करने के लिए मेडिसन के साथ मोटिवेशन भी जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे आप बच्चों के हकलाने की समस्या को दूर कर सकते हैं।
 

बच्चों के हकलाने के कारण 
भाषा पर अच्छी पकड़ न होना
बहुत ज्यादा भावुक होना
बहुत ज्यादा डरना
मानसिक तनाव
एकाग्रता में कमी और असमंजस

हकलाने की समस्या का इलाज
1. बच्चों की समस्या को दूर करने के लिए उन्हें स्पीच थैरेपिस्ट और मनोवैज्ञानिक के पास ले जाएं। क्योंकि थैरेपिस्ट बच्चों को वही शब्द बोलने के लिए कहते हैं, जिन्हें बोलने में उन्हें प्रॉब्लम होती है। रोजाना अभ्यास से बच्चों की यह प्रॉब्लम दूर हो जाएगी।
 

2. अगर बच्चे के हकलाने का कारण किसी तरह का डर है तो पहले उसे जानने की कोशश करें। इसके बाद बच्चे को डर को खत्म करें। उनके हकलाने की आदत खुद-ब-खुद दूर हो जाएगी।
 

3. अक्सर आत्मविश्वास न होने के कारण बच्चे बात करते समय हकलाने लगते हैं। ऐसे में बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएं। उन्हें हर काम खुद करने के लिए कहें और ज्यादा से ज्यादा आउटडोर गेम्स में पार्टिसिपेट करवाएं।
 

4. अगर आपका बच्चा किसी एक शब्द को ही बोलते समय अटकता है तो पहले ध्यान से उसकी बात सुनें। इसके बाद बच्चों को धीरे-धीरे बोलने के लिए कहें और उन्हें प्यार से समझाएं। क्योंकि अक्सर पेरेंट्स बच्चों की इस आदत को मजाक समझकर उन्हें डांट देते हैं लेकिन इससे बच्चों का आत्मविश्वास कम होगा।

हकलाने की समस्या का घरेलू इलाज
1. बच्चों की इस समस्या को दूर करने के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा घी खाने के लिए दें। घी बच्चों के लिए फायदेमंद होता है और इससे उनकी हकलाने की समस्या भी दूर होती है।
 

2. ब्राह्मी तेल को हल्का गर्म करके बच्चों के तेल की मालिश करें और इसे उनके नहाने के पानी में भी मिक्स करें। इससे बच्चे की हकलाने और अटक कर बोलने की प्रॉब्लम दूर होगी।
 

3. बच्चे को रोजाना 1 आंवले का मुरब्बा खाने के लिए दें। इसके अलावा आप उन्हें 1 चम्मच सूखे आंवले का पाउडर और 1 चम्मच देसी घी मिक्स करके खिलाएं। इससे बच्चे की हकलाने की समस्या कुछ समय में ही दूर हो जाएगी।
 

4. रात को सोने से पहले 10-12 बादाम पानी में भिगो दें। सुबह इसके छिलके उतारकर पीस लें। इसके बाद इसमें 30 ग्राम मक्खन मिक्स करके बच्चे को खाने के लिए दें। इससे उनकी रूक-रूककर बोलने की समस्या दूर हो जाएगी।
 

5. बादाम और मिश्री में साबुत काली मिर्च पीसकर बच्चों को 10 दिन तक खाने के लिए दें। इससे बच्चों की हकलाने की समस्या कुछ समय में ही दूर हो जाएगी।

Content Writer

Anjali Rajput