बच्चों के रुम को दें क्रिएटिव लुक, यहां से लें आइडियाज ( See Pics )

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2019 - 05:19 PM (IST)

हर मां-बाप अपने बच्चों के लिए कुछ खास और अलग करना चाहते हैं। खासतौर पर जब बच्चों के रहन-सहन की बात आती है तो हर माता-पिता कि तमन्ना होती है कि उनके बच्चा अच्छे से अच्छी जगह पर रहे। ऐसे में मां-बाप अपने बच्चों के कमरे बहुत प्यार के साथ सजाते हैं। भावनाओं का ध्यान रखने के साथ-साथ उन्हें चाहिए कि अपने बच्चों की पसंद और न पसंद का भी ध्यान रखा जाए। बच्चे का कमरा सुंदर दिखने के साथ-साथ उसमें हर सुविधा भी मौजूद होनी चाहिए। यदि आप भी अपने बच्चे का बेडरूम सजाना चाहते हैं और उसमें एक अलग स्टाइलिश लुक देना चाहते है तो हमारे इन टिप्स को फाॅलो करें।

बच्चों का कमरा ज्यादातर छोटा ही होता है। ऐसे में जगह मैनेज करने के लिए कमरे में Toy Almirah रखने की बजाए इस तरह बेड की नीचे ही ड्रायर मैनेज करें। 

बच्चा अगर सिंपल सॉबर पसंद करता है तो उसके लिए लाइट कलरस का चुनाव कर सकते हैं। 

कमरे को नाइट लुक देने के लिए इस तरह कमरा डिजाइन करें। 

आप बच्चे के पसंदीदा सब्जेक्ट को लेकर भी कमरा डिजाइन कर सकते हैं।

 

Content Writer

Harpreet