12 से 14 साल के बच्चों को लगेगी Covid Vaccine, 60 से ऊपर के लोगों को दी जाएगी बूस्टर डोज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 02:01 PM (IST)

कोरोना से बचाव के लिए देशभर में कोविड टीकाकरण तेजी से हो रहा है। इसके लिए अलग-अलग वर्ग के लोगों का टीकाकारण चल रहा है। बात बच्चों की करें तो जहां पहले सिर्फ 15 से 18 साल के आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही थी। अब केंद्र सरकार ने 12-14 साल के आयु वर्ग के बच्चों के लिए 16 मार्च, दिन बुधवार से कोविड टीकाकरण का विस्तार करने का ऐलान किया है।

12-13 साल और 13-14 साल के आयु वर्ग के बच्चों को लगेगी डोज

केंद्र सरकार ने कई एक्सपर्ट्स और साइंटिफिक बॉडी के साथ विचार-विमर्श करने के बाद 12-14 साल की उम्र के बच्चे जो सन 2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए उन्हें कोविड टीकाकरण देने का फैसला किया गया है। सरकार अनुसार, इन बच्चों को बायोलॉजिकल ई, हैदराबाद द्वारा निर्मित कॉर्बेवैक्स दी जाएगी। मगर 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरु होने पर उन्हें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन दी गई थी।

60 से अधिक उम्र वाले वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज ले सकते हैं

इसके साथ ही 60 की उम्र से अधिक लोगों को वैक्सीन की प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज दी जाएगी। बता दें, इससे पहले किसी और गंभीर बीमारी से पीड़ित 60 साल से अधिक आयु के लोगों को ही प्रिकॉशन डोज दी जा रही थी।

16 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था टीकाकरण

बता दें, भारत में कोविड टीकाकरण की शुरुआत बीते साल 16 जनवरी 2021 से शुरु की गई है। देशभर में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जा रहा है। इसी दौरान बच्चों पर भी कोविड वैक्सीन के ट्रायल किए गए थे। उसके बाद साल 2022 में 15 से 18 साल के आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण किया गया। रिपोर्ट के मुताबित अब तक देशभर में करीब 1,80,19,45,779 कोविड टीकाकरण की डोज दी जा चुकी है। इसी के साथ करीब 1,03,89,740 लोगों को कोरोना की प्रिकॉशन डोज दी गई है।

 

 

 

Content Writer

neetu