बच्चों को घेर रही हैं ये 5 बीमारियां, समय रहते कर लें पैरेंट्स गौर नहीं तो बढ़ जाएगी समस्या

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 01:43 PM (IST)

खराब लाइफस्टाइल जहां बड़ों को बीमारियों का शिकार कर रहा है। वहीं बच्चे भी गलत खाने-पीने के कारण बहुत सी स्वास्थ्य समस्याओं से घिर रहे हैं। ऐसे में समय रहते ही यदि पेरेंट्स बच्चों की खाने-पीने की आदतों पर गौर नहीं करेंगे तो वह भविष्य में ज्यादा समस्याओं से घिर सकते हैं। कल पूरे वर्ल्ड में वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाएगा। ऐसे में इस मौके पर आज आपको बताते हैं कि कौन सी बीमारियों का खतरा है और आप उन्हें कैसे बचा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

मोटापा 

आजकल छोटी उम्र में ही बच्चे मोटापा यानी की ओबेसीटी का शिकार हो रहे हैं। बच्चों में मोटापे का मुख्य कारण है कोल्ड ड्रिंक्स, पैकेड और ऑयली फूड्स, जंक फूड, सॉफ्ट ड्रिंक्स जैसी चीजों का सेवन एक ही जगह बैठे रहना, एक्सरसाइज न करना। ऐसे में पेरेंट्स उन्हें नियमित एक्सरसाइज करवाके और खाने-पीने की आदतों पर रोक लगाकर बच्चों को मोटापे से बचा सकते हैं। 

डायबिटीज 

बढ़ते मोटापे के कारण बच्चे डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी के संपर्क में भी बहुत जल्दी आ रहे हैं। हालांकि बच्चों में इस बीमारी के कुछ लक्षण दिखने लगते हैं। जैसे 

. बार-बार पेशाब आना 
. मुंह सुखना 
. हर समय थका हुआ महसूस करना
. अचानक से वजन कम हो जाना 
. भूख ज्यादा लगना 

ऐसे में बच्चों में यह सारे लक्षण दिखने पर पेरेंट्स एक बार डॉक्टर को जरुर दिखाएं और समय रहते ही बच्चों के खान-पान की आदतों में बदलाव करें। 

हार्ट प्रॉब्लम्स 

हृदय संबंधी समस्याएं भी बच्चों को बहुत ही जल्दी घेर सकती हैं। हार्ट फेलियर, हार्ट स्ट्रोक, हार्ट अटैक जैसी  बीमारियों का खतरा बच्चों में बढ़ सकता है। दिल संबंधी समस्याएं होने पर बच्चों में कुछ लक्षण दिख सकते हैं जैसे 

. सांस लेने में दिक्कत
. अच्छे से विकास न हो पाना
. त्वचा का पीला पड़ना 
. बहुत ज्यादा थकान महसूस होना 
. शरीर में सूजन होना 
. खेलने के दौरान सांस का फूल जाना
. भोजन करते समय सांस लेने में परेशानी होना 

यदि आपके बच्चों में भी ऊपर दिए हुए लक्षण दिखें तो एक बॉर डॉक्टर से संपर्क जरुर करें। 

माइग्रेन 

माइग्रेन बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी घेर रहा है। कम नींद और बच्चों में परीक्षा का तनाव, डिप्रेशन, मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल भी उन्हें इन बीमारियों का शिकार बना सकते हैं। माइग्रेन होने पर बच्चों में कुछ लक्षण भी दिख सकते हैं जैसे पेट में दर्द, सुस्त होना, ठीक से खाना न खाना, सोते हुए चलना आदि। ऐसे में यदि बच्चों में यदि यह लक्षण बढ़ रहे हैं तो पेरेंट्स इग्नोर न करें और एक बार डॉक्टर को जरुर दिखाएं। 

कैंसर 

बच्चों में कैंसर कुछ शुरुआती तौर पर नहीं दिखता जिसके कारण कई बार पेरेंट्स इसके लक्षणों पर भी गौर नहीं कर पाते लेकिन यदि आपके बच्चे कैंसर का शिकार हैं तो उनमें कुछ ऐसे लक्षण दिख सकते हैं जैसे कि 

. शरीर में सूजन होना 
. बच्चे का एनर्जी लेवल कम हो जाना 
. आसानी से उन्हें चोट लग जाना 
. शरीर के एक हिस्से में दर्द होना 
. बुखार और सिरदर्द 
. उल्टी
. कम दिखना 
. लगातार वजन कम होते जाना 

यदि बच्चों में इनमें से कोई भी लक्षण दिखता है तो एक बार उन्हें डॉक्टर के पास जरुर दिखाएं 

Content Writer

palak