उर्फी जावेद की ड्रेसिंग सेंस को लेकर भड़के Chetan Bhagat बोले - ''रेप कल्चर को...''

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 06:10 PM (IST)

बिग बॉस ओटीटी से फैंस के दिलों पर राज करने वाली उर्फी जावेद को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। अपने अतरंगी स्टाइल सेंस के जरिए वह फैंस का अटेंशन ग्रेब कर ही लेती हैं। आम लोगों से लेकर कई सेलिब्रिटीज एक्ट्रेस के चर्चे करते हैं। हाल में ही देश के मशहूर लेखक चेतन भगत ने उर्फी के स्टाइल सेंस को लेकर बात की है। उन्होंने तो यह भी कह दिया कि उर्फी अपनी लुक्स और वीडियोज के जरिए देश की युवाओं का ध्यान भटका रही हैं। लेकिन उनकी यह बात सुनकर उर्फी भड़क गई और उन्हें जवाब दे दिया। 

युवाओं को बिगाड़ रही है उर्फी

चेतन भगत ने एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट करते हुए कहा कि - 'यूथ आजकल सिर्फ उर्फी की तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर लाइक कर रहा है। क्या यह कोई कोर्स आने वाला है। क्या आप इंटरव्यू में जाकर बोलोगे कि सर मुझे उर्फी जावेद की सारी ड्रेसेज पता है। वैसे उस बेचारी की गलती नहीं है। वह तो अपना काम कर रही है अपना करियर बना रही है। एक इंडिया का जवान है जो कारगिल पर बैठकर देश की रक्षा कर रहा है और बर्फों में और हमारा यूथ जो बिस्तर में घुसकर उर्फी जावेद की तस्वीरें देख रहा है। तो उसका क्या होगा। आज मैं भी देखकर आया हूं कि उर्फी ने दो फोन पहने हैं।' 

उर्फी जावेद ने दिया चेतन भगत को रिप्लाई 

चेतन भगत की बातें सुनकर उर्फी जावेद ने चेतन भगत को बहुत ही सुनाया है। उन्होंने चेतन भगत को रेप कल्चर को प्रमोट करने के लिए फटकारा है। एक्ट्रेस ने लिखा कि - 'रेप कल्चर को बढ़ावा देना बंद करो, तुम बीमार हो। आदमियों की हरकतों के लिए महिलाओं के कपड़ों को दोष देने वाला कोई और नहीं बल्कि 80 के दशक का चेतन भगत है। जब आप खुद से आधी उम्र की लड़कियों को मैसेज करते थे तो आपको कौन डिस्ट्रेक्ट कर रहा था?हमेशा महिलाओं को दोष न दें। कभी अपनी कमियां भी मान लें। आप जैसे लोग युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, मैं नहीं।' 

'मेरा नाम लेने की क्या जरुरत थी' 

उर्फी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने चेतन भगत के लिए कहा कि - 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि साहित्य फेस्टिवल में मेरा नाम लेने की क्या जरुरत थी? मैं कोई लेखक नहीं हूं, मेरा कोई लेना देना नहीं है और यह कहना कि मेरी वजह से यूथ खराब हो रही है, चुप चुपके लोग मेरी पोस्ट देखते हैं। आप तो बड़े हो, यूथ को छोड़ो आप तो अंकल की उम्र के हो। आप शादीशुदा होने के बाद भी आधी उम्र की लड़कियों को मैसेज क्यों कर रहे थे? तब कुछ खराब नहीं हो रहा था आपका। ना आपकी शादी खराब हो रही थी, ना आपके बच्चे खराब हो रहे थे, यह सब हरकतें करके।' 

Content Writer

palak