बिना ओवन के बनाएं बाजार जैसा Cheese Cake, ट्राई करें आसान रेसिपी

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2023 - 11:50 AM (IST)

केक हम सब को बहुत पसंद है। लेकिन हम घर पर कितनी भी कोशिश करके इसे अच्छे से नहीं बना पाते हैं। कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है। लेकिन चीज केक बनाना काफी आसान है। आज हम आपको बताएंगे घर पर बिना ओवन के चीज केक बनाने की विधि....

चीज केक बनाने की सामग्री

बिस्कुट-3 कप
 स्वाद के लिए- दालचीनी
 इलायची या बटर
पिसे हुए बिस्कुट में मिलाने के लिए बटर- 1 कप
क्रीम चीज़- 2 कप
 पिसी हुई चीनी-1/2 कप
 व्डिप्पड क्रीम- 3 कप
 नींबू का रस- 2 चम्मच
घिसा हुआ नींबू का छिलका-1/2 चम्मच 

चीज केक बनाने की विधि

1. चीज़ केक बनाने के लिए सबसे पहले कोई भी साधारण बिस्कुट अच्छी तरह पीस लें। 
2. जब वह अच्छी तरह पिस जाए, तो उसमें थोड़ा सा बटर डालकर, उसे अच्छी तरह मिला लें।
3. फिर एक बर्तन में थोड़ा सा बटन लगाकर, पिसे से हुए बिस्कुट को अच्छी तरह हाथों से फैला दें। 
4. अब उसे 30 मिनट के लिए फ्रीज में रख दें। एक बर्तन में व्हिप्पड क्रीम को अच्छी तरह मिला लें और उसमें पिसी हुई चीनी, नींबू का रस, घिसा हुआ नींबू का छिलका डालकर अच्छी तरह मिला लें। 
5.इसे डालने से उसकी मिठास बराबर बनी रहती है। जब ये अच्छी तरह मिला जाए, तो बनाए गए बिस्कुट की लेयर के ऊपर उसे फैला दें। 
6.अच्छी तरह फैलाने के बाद, उसे चार घंटे के लिए फ्रीज में रख दें। 
7. कुछ घंटे के बाद आप देखेंगे कि चीज़ केक बनकर तैयार है, तो इस तरह से हम बहुत ही आसानी से चीज केक बना सकते हैं।

Content Editor

Charanjeet Kaur