सस्ते एयरलाइन टिकट के झांसे में न आएं, हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार
punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2023 - 05:16 PM (IST)
न्यू ईयर दस्तक देने ही वाला है। ऐसे में कई सारे लोग जो दूसरे शहर या कहीं दूर जॉब करते हैं, वो घर आते हैं। अपने परिवार के साथ नया साल का स्वागत करने के लिए और साथ में सेलिब्रेट करने के लिए लोग बहुत बारी लोग फ्लाइट लेते हैं। वहीं न्यू ईयर पर लोगों को आकर्षित करने के लिए कई जगह फेस्टिवल और हॉलीडे डील्स के नाम पर डिस्काउंट ऑफर्स दिए जाते हैं। सस्ते दामों में मिलने वाली फ्लाइट की टिकट का फायदा न सिर्फ आम लोग बल्कि कई सारे क्रिमिनल भी उठा रहे हैं। दरअसल, साइबर क्रिमिनल सस्ती टिकट का झांसा देकर लोगों को ठग रहे हैं और उनके बैंक अकाउंट को खाली कर रहे हैं। इंटरपोल ने एयरलाइन टिकट बुकिंग से जुड़े घोटाले को लेकर अलर्ट जारी किया। साथ ही इस धोखाधड़ी से बचने के लिए टिप्स भी दिए हैं। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में...
कैसे धोखाधड़ी करते हैं जालसाज
इस तरह की धोखधड़ी को अंजाम देने के लिए अपराधी किसी एयरलाइंस या ट्रैवल एजेंसी की तरह दिखने वाली केक टिकट बुकिंग वेबसाइट बनाते हैं। फ्रॉड के लिए वे चुराए गए चुराए गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए टिकट बेचते हैं, जिससे टिकट बुक करने वाले व्यक्ति के फंसने की आशंका रहती है। दरअसल, अगर चोरी किए हुए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए जालसाज ने पहले टिकट खरीदा और फिर आपको टिकट बेचा है तो क्रेडिट के असली मालिक को इसका पता चल जाएगा और आपके द्वारा बुक टिकट को कैंसिल कर देगा, ऐसे में आपने जो टिकट के लिए जालसाज को पैसे दिए हैं वो डूब जाएंगे।
ये टिप्स आएंगे काम
- हमेशा ऑफिशियल और विश्वास करने के योग्य साइट से ही टिकट की बुकिंग करें।
- अगर किसी वेबसाइट पर फ्लाइट टिकट बुकिंग पर दूसरे प्लेटफॉर्म के मुकाबले दाम कम हैं तो सावधान हो जाएं।
- टिकट भुगतान कैश में करने से बचें।
- अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
- किसी एयरलाइन या सर्टिफाइड ट्रैवल एजेंसी से ही टिकट बुकिंग करें।
- टिकट बुकिंग के दौरान शर्त और नियम को पढ़ाना न भूलें।