Budget Wedding Ideas: पुरानी चीजों से डेकोरेशन कर बदल दें घर का रूप

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 05:37 PM (IST)

नारी डेस्क: भारत में शादियां एक भव्य आयोजन है, इस दौरान ना चाहते हुए भी पैसा काफी खर्च हो जाता है। ऐसे में अगर आपके घर पर भी किसी की शादी है और आप पैसा बचाने चाहते हैं तो घर में रखी पुरानी चीजें आपके काम आ सकती हैं। पुरानी चीजों का इस्तेमाल करके घर को शादी के लिए सजाना एक बहुत ही अनूठा और किफायती तरीका है। यह न केवल आपके घर को एक खास और व्यक्तिगत स्पर्श देता है, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी होता है। 

PunjabKesari

पुरानी साड़ियों और दुपट्टों का उपयोग


पुरानी साड़ियाँ और दुपट्टे का इस्तेमाल करके आप घर के दरवाजों और खिड़कियों के लिए कर्टन बना सकते हैं। इन्हें दीवारों पर बैकड्रॉप्स के रूप में भी लटकाया जा सकता है। साड़ियों के फैब्रिक से कुशन कवर बना सकते हैं, जो आपके बैठने की जगह को रंगीन और जीवंत बना देगा। मंडप या शादी की जगह के लिए रंगीन साड़ियों का उपयोग करके एक पारंपरिक और खूबसूरत मंडप तैयार किया जा सकता है।

PunjabKesari

पुरानी बोतलों और जार का उपयोग

 पुरानी कांच की बोतलों या जार को पेंट करके या उन्हें रंगीन रिबन से सजाकर फूलदान के रूप में उपयोग कर सकते हैं। इन्हें टेबल सेंटरपीस के रूप में रखें। बोतलों और जार को कैंडल होल्डर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इन्हें सजावट के लिए रोशनी की व्यवस्था में भी उपयोग कर सकते हैं।

PunjabKesari
पुरानी तस्वीरों का उपयोग

 पुरानी पारिवारिक तस्वीरों का उपयोग करके एक फोटो कोलाज या गैलरी दीवार बना सकते हैं, जिससे शादी की सजावट में व्यक्तिगत स्पर्श जुड़ जाएगा। तस्वीरों को रस्सी पर क्लिप्स की मदद से लटकाकर गारलैंड के रूप में सजाएं। इसे एंट्रेंस या पार्टी हॉल के अंदर इस्तेमाल किया जा सकता है।

PunjabKesari

पुराने फर्नीचर का उपयोग

 पुराने फर्नीचर को पेंट करके या उसमें कुछ नया जोड़कर पुनः इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे कि पुराने लकड़ी के बेंच, टेबल, और कुर्सियों को शादी के डेकोर में इस्तेमाल करना। पुराने फर्नीचर का इस्तेमाल करके रेट्रो थीम पर आधारित शादी का डेकोर तैयार किया जा सकता है।

PunjabKesari

पुराने क्रॉकरी और बरतनों का उपयोग

 पुरानी चाय की केटली, कप और प्लेट्स का उपयोग फ्लोरल सेंटरपीस के रूप में किया जा सकता है। चाय के कप और प्लेट्स को मिलाकर कैंडल होल्डर बनाया जा सकता है, जो टेबल डेकोर के लिए बेहतरीन विकल्प है।

PunjabKesari

पुरानी लकड़ी और दरवाजे

पुराने दरवाजों या खिड़कियों का उपयोग फोटो बूथ बनाने के लिए किया जा सकता है, जहां मेहमान तस्वीरें खिंचवा सकते हैं। पुरानी लकड़ी के टुकड़ों को शादी के साइन बोर्ड्स (जैसे कि "वेलकम", "हैप्पी एवर आफ्टर") के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

PunjabKesari

रंगोली और मिट्टी के दीपक

रंगोली बनाने के लिए पुराने रंगों और सामग्री का उपयोग करें। मिट्टी के दीपक को पेंट करके या सजाकर घर के विभिन्न हिस्सों में रखें, जिससे एक पारंपरिक और सुंदर वातावरण बनेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static