वेडिंग व विंटर सीजन में एक बार फिर धूम मचाने आई ''चक दे जालंधर'' एग्जीबिशन

punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 03:42 PM (IST)

जालंधरः सर्दियों के मौसम और वेडिंग सीजन के बीच चक दे जालंधर "वेडिंग बाजार" (Wedding BAZAR) के साथ एक बार फिर जबरदस्त वापिसी कर रहा है। इस प्रीमियम फैशन और लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का लुफ्त आप 11-12 दिसंबर होटल फॉर्च्यून एवेन्यू, जालंधर (HOTEL FORTUNE AVENUE, JALANDHAR) में उठा सकते हैं। दो दिन की इस एग्जीबिशन में आपको वेडिंग और विंटर दोनों से जुड़ी लेटेस्ट कलैक्शन देखने को मिलेगी।  

हर बार की तरह इस बार भी अलग-अलग राज्यों व शहरों से डिजाइनर्स यहां प्रदर्शनी करने वाले हैं। खासकर दिल्ली, चंडीगढ़, लुधियाना, लखनऊ, जयपुर, बनारस आदि के जाने-माने डिजाइनर, एग्जीबिशन में एक्सलूसिव फैशन क्लोदिंग, फुटवियर्स, ब्यूटी आइटम्स में हर्बल प्रॉडक्ट्स, ज्यूलरी, बेक्ररी फूड आइट्म्स, होम डेकोर, आर्ट एंड क्राफ्ट, कई होम डेकोरेशन, ब्यूटी और फैशन से जुड़े यूनिक प्रॉडक्ट्स शोकेस करने वाले हैं। 

एग्जीबिशन का उद्घाटन श्रीमती अरुणा अरोड़ा (काउंसलर, मॉडल टाउन) करेंगी। जालंधर और आसपास के शहरों के सभी निवासियों को इस मेगा एग्जीबिशन में सादर आमंत्रित किया गया है और एंट्री एकदम फ्री है लेकिन जैसे कि कोरोना के नए वेरिएंट से जुड़े मामले भी देखने को मिल रहे हैं इसलिए कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन भी करना जरूरी है।

वेडिंग व विंटर शॉपिंग के बीच कोरोना से जुड़ी सभी सावधानियों व नियमों का भी पालन सख्ती से होगा जोकि इस तरह हैः

. मास्क के बिना किसी भी व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जाएगी।
.एंट्री बिल्कुल फ्री है लेकिन भीड़ ना हो इसलिए टोकन सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी।
. एक बार में करीब 150 से 200 लोगों को ही एग्जीबिशन में एंट्री मिल सकेगी।
. सेनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग का ध्यान रखा जाएगा।
. लोगों से सोशल डिस्टेसिंग रखने का भी अनुरोध है।

तो चलिए आप भी अपनी सर्दियों और शादी की शॉपिंग करने के लिए तैयार हो जाएं और एग्जीबिशन का लुफ्ट उठाएं।

Content Writer

Anjali Rajput