''हम थके हुए हो सकते हैं लेकिन वायरस नहीं'' स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 07:39 PM (IST)

कोरोना वायरस के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच सरकार लोगों से कोरोना बचाव संबंधी नियमों का पालन करने की अपील कर रही है। वहीं संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों के झूठी बहादुरी नहीं दिखाने की चेतावनी दी है और साथ ही कोविड प्राॅटोकोल का पालन करने के लिए कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने का कहना है, 'हम थके हुए हो सकते हैं लेकिन वायरस नहीं।' 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने अपील करते हुए लोगों से कहा है कि अपने घरों में ऑक्सीजन सिलेंडर को इकट्ठा करके न रखें। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हम इस झूठी बहादुरी को भी महसूस कर रहे हैं जो कह रहे हैं कि कोरोना कुछ नहीं है यह एक घोटाला है। मुझे मास्क पहनने की जरूरत नहीं है, आओ पार्टी करते हैं। जबकि ऐसा नहीं है, हमारे आसपास कोरोना वायरस संक्रमण है। बरती गई जरा सी लापरवाही सभी को प्रभावित कर सकती है।'

लव अग्रवाल ने आगे कहा, 'हम लोगों में ऐसे डर को भी देख रहे हैं जो कहते हैं कि ‘मैं एक संक्रमित के संपर्क में आया, अब मैं भी संक्रमित हूं और मैं अब मर जाउंगा’ या फिर ‘अगर मैं संक्रमित होता हूं तो मुझे रेमडेसिविर की जरूरत पड़ेगी’ और ‘घर पर एक ऑक्सीजन सिलेंडर पहले ही ले आते हैं।' उन्होंने कहा कि डर और घबराहट से हालात बिगड़ सकते हैं। कोरोना से बचाव संबंधी सावधानियों का पालन करने का कहते हुए उन्होंने कहा, 'वायरस को थकावट नहीं हुई, हम थके हुए हो सकते हैं। इस हालात से निपटने के लिए हमें सभी के सहयोग की जरूरत है।' 

बता दें पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3523 लोगों की इस संक्रमण की वजह से मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 1,91,64,969 हो गई है। अब तक इस महामारी से 1,56,84,406 लोग ठीक हो चुके हैं। 

Content Writer

Bhawna sharma