उदित नारायण का आलिशान घर लग्जरी लाइफस्टाइल और डेकोरेशन आइडियाज

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 04:17 PM (IST)

नारी डेस्क: प्रसिद्ध गायक उदित नारायण अपने टैलेंट और बेहतरीन गायकी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनके लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक महिला फैन को किस करते नजर आए। इस पर विवाद खड़ा हो गया, लेकिन उदित नारायण ने सफाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ फैंस की दीवानगी है और इसे ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए।

मुंबई में आलीशान घर में रहते हैं उदित नारायण

उदित नारायण न सिर्फ अपनी गायकी के लिए बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चा में रहते हैं। वह मुंबई के अंधेरी में एक खूबसूरत और आलीशान घर में अपनी दूसरी पत्नी दीपा नारायण के साथ रहते हैं। उनके बेटे आदित्य नारायण अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ कुछ ही दूरी पर रहते हैं। आदित्य अक्सर अपने घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हैं, जो डेकोरेशन के लिए शानदार प्रेरणा देती हैं।

PunjabKesari

घर की खासियतें और डेकोरेशन आइडियाज

लिविंग रूम का मिनिमल डेकोरेशन

लिविंग एरिया में ग्रे कलर के सोफे और उनसे मैचिंग टेबल रखी गई है। ब्लैक वुडन फर्नीचर से बना टीवी कैबिनेट बेहद क्लासिक लुक देता है। ज्यादा सामान ना होने के कारण यह जगह सिंपल और एलिगेंट दिखती है। लिविंग एरिया के पास ही वर्कआउट मशीनें भी रखी गई हैं, जिससे स्पेस का बेहतरीन उपयोग हुआ है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aditya Narayan Jha (@adityanarayanofficial)

वॉल डिजाइन और परदे (कर्टेन)

आदित्य नारायण के घर में दीवारों को क्रीम और ग्रीन कलर से हाइलाइट किया गया है। फ्लावर डिज़ाइन के टेक्सचर पैटर्न से दीवारें आकर्षक नजर आती हैं।
बेज कलर के परदे और लाइट टोन की टाइल्स से घर को स्मूद और सॉफ्ट लुक दिया गया है।

 वुडन वर्क और फ्लोरिंग

उदित नारायण के घर में ज्यादा वुडन वर्क किया गया है। टीवी कैबिनेट और कांच फिट अलमीरा डार्क वुडन टच के साथ डिज़ाइन किए गए हैं। क्रीम कलर की दीवारें और सफेद टाइल्स फ्लोरिंग इसे शानदार बनाती हैं।

PunjabKesari

 घर की छत से दिखता है मुंबई का नजारा

उदित नारायण की छत से मुंबई के गगनचुंबी इमारतों का अद्भुत दृश्य नजर आता है। गमलों में रंग-बिरंगे फूलों के पौधे लगाए गए हैं, जो हरियाली और ताजगी का एहसास कराते हैं। छत पर ब्लैक कुर्सियां और टाइल्स फ्लोरिंग इसे आरामदायक बनाते हैं।

उदित नारायण का घर न सिर्फ उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल को दर्शाता है, बल्कि इंटीरियर डेकोरेशन के बेहतरीन आइडियाज भी देता है। उनका घर सादगी और भव्यता का एक अनूठा मिश्रण है, जिससे किसी भी व्यक्ति को अपने घर को रॉयल टच देने की प्रेरणा मिल सकती है।
 
 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static