आपकी सास भी हो जाएगी खुश जब mother's day पर देंगे ये तोहफे

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 04:28 PM (IST)

पंजाब केसरी(रिश्ते नाते) शादी के बाद बेटी का घर बदल जाता है। उसके ऊपर परिवार के लोगों की देखरेख और उनकी जरूरत को पूरा करने की पूरी जिम्मेदारी बहू पर आ जाती है। पति के अलावा सास के साथ भी बहू की रिश्ते बहुत खास होता है। जहां वह अपने मायके में अपने रिश्तों को छोड़ कर आती है वहीं ससुराल में उसके साथ नए रिश्ते भी जुड़ जाते हैं। अगर आप सास के साथ अपनी मां की तरह ही पूरा प्यार रखेंगी तो ससुराल में आपका मान और भी बढ़ जाएगा। मदर डे आने ही वाला है,आपने अपनी मां के साथ तो हमेशा ही मदर डे मनाया होगा। इस बार आप अपनी सास के साथ इस दिन को मनाएं। जिससे उनको भी खुशी होगी और आप दोनों का रिश्ता भी मजबूत होगा। 


इस तरह सास के साथ मनाएं मदर डे


1. सास के साथ बिताएं सारा दिन

आप अपने बच्चों और पति के साथ तो स्पैशल दिन तो मनाती ही होंगी लेकिन इस बार सास के साथ सारा दिन बिताएं।  उनकी पसंद की जगह पर लें जाएं। 

2. शॉपिंग पर ले जाएं

इस दिन सासु मां के साथ शॉपिंग पर जाएं। उनकी पसंद के कपड़ों और मॉल जाकर इस दिन को स्पैशल बनाएं। 


3. मूवी दिखाएं

आप हमेशा अपने पति और सहेलियों के साथ तो मूवी पर जाती ही होंगी लेकिन कभी-कभी सास को भी कोई फिल्म दिखाने ले जाएं। 

Punjab Kesari