''हैंडमेड'' चॉकलेट से घोले रिश्तों में मिठास, इस तरह मनाएं दीपावली

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 06:37 PM (IST)

लुधियाना (मीनू):  दीपावली में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में अपने सगे-संबंधियों को बधाई देना तो बनता ही है। ऐसे में अपने सगे- संबंधियों और फ्रेंडस का मुंह मीठा करवाने के लिए अगर आप भी डिफरेंट ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो आइए हम आपका काम आसान कर देते हैं। सेलिब्रेशन कोई भी हो चाकलेट, केकस के बिना अधूरी है इसलिए रिश्तों में मिठास भरने के लिए हैंड मेड चाकलेट, केकस, डोनट्स से बढिया ऑप्शन नहीं है।

तैयार किए हैं केकस और डोनट्स
ज्योति ने बताया कि केकस और डोनट्स तैयार किए हैं। टेस्ट के मुताबिक फ्लेवर्स भी तैयार किए जा रहे हैं।


आटे के डिजाइनर केकस
द सीक्रेट्स की रितु मल्होत्रा ने बताया कि दीवाली पर मुंह मीठा करने के लिए स्पैशल आटे के केकस घर पर तैयार किए हैं। इसके अलावा डिजाइनर पेकिंग को भी तैयार किया गया है।

फ्लावर और हार्ट शेप चाकलेट
मंजू दीवान ने बताया कि दीवाली स्पैशल दीयों के अलावा चॉकलेट को गई अन्य शेप भी दिए जा सकते हैं। जैसे फलावर, एनिमल, हार्ट या अन्य कोई क्रिएटिव शेप। केक की तर्ज पर चाकलेट पर भी व्यक्ति का चेहरा प्रिंंट किया जा सकता है।

 

Content Writer

Priya verma