वेस्टर्न और ट्रेडीशनल, दोनों आउफिट्स में ट्राई करें Cape Style

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 06:01 PM (IST)

शादी का सीजन आया नहीं कि लड़कियां बाजार में कपड़ों की तलाश में जूट जाती है। दरअसल, हर बार अलग-अलग वेडिंग पर एक जैसे वेस्टर्न या ट्रेडीशनल आउटफिट पहनना किसी को अच्छा नहीं लगता। लड़कियां अपने इस ड्रेसअप में नया ट्विस्ट चाहती हैं।

लड़कियों की इसी दुविधा को दूर करने के लिए डिजाइनर्स अब चुन्नी यानी दुपट्टे को नए रंग-ढंग से पेश कर रहे हैं। जी हां, केप(Cape) का फैशन इन दिनों खूब चलन में है जो इंडो-वेस्टर्न स्टाइल देता है। इंडियनवियर हो या फिर वेस्टर्न, केप हर गारमेंट के फैशन में जान डालने का काम करता है।

 

वेस्टर्न व ट्रेडीशनल, दोनों के साथ सूट करता है केप 

जहां गाउन या जंपसूट के साथ अटेच केप इंडो-वेस्टर्न लुक देता है, वहीं ट्रेडीशनल ड्रेसेज जैसे सूट या शरारा के साथ दुपट्टा की तरह इसे संभालने की जरूरत नहीं पड़ती। यह केप सलवार सूट, वनपीस, स्कर्ट, साड़ी और अनारकली स्टाइल सूट समेत किसी भी डिजाइनर कपड़ों को खूबसूरत व अट्रेक्टिव लुक देता है। 

आप भी इस वेडिंग सीजन में केप स्टाइल ड्रेस में अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती है। चलिए आज हम आपको सेलेब्स की कुछ केप स्टाइल ड्रेसेज दिखाते है जिनसे आप भी इंस्पायर्ड हो सकती है। 
 


केप स्टाइल ब्लाउज 

केप के साथ लहंगा



केप स्टाइल साड़ी



सलवार सूट के साथ केप 



लहंगे के साथ केप स्टाइल टॉप 



धोती सलवार के साथ केप ब्लाउज 



अनारकली विद केप



गाउन के साथ लॉन्ग केप 

केप स्लीव्स गाउन  

 

Content Writer

Sunita Rajput