पतली Eyebrow को 10 दिन में मोटा और घना बना देगा कैस्टर ऑयल, ऐसे करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 04:01 PM (IST)

आंखों की तरह सुंदर, घनी आइब्रो भी चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है। ऐसे में हर महिलाएं इसको अलग-अलग शेप में बनाती है। ताकि खूबसूरती और भी निखर के आए है। मगर हल्की व पतली आइब्रो लुक बिगाड़ने का काम करती है। ऐसे में कई महिलाएं इसे घना दिखाने के लिए मेकअप यानी आइब्रो पैंसिल का इस्तेमाल करती है। मगर इसे नेचुरल तरीके से भी घना व मोटा बनाया जा सकता है। जी हां, आप इसके लिए कैस्टर यानी अरंडी का तेल इस्तेमाल कर सकती है। ओमेगा 9 फैटी एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल आदि गुणों से भरपूर अरंडी का तेल बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ाने में मदद मिलती है। तो आइए जानते हैं इसे लगाने का तरीका...

ऐसे करें इस्तेमाल 

. सबसे पहले अपने आइब्रो को पानी या मेकअप रिमूवर के साफ कर लें।

. अब उंगली पर कैस्टल यानी अरंडी तेल की कुछ बूंदें लें। 

. फिर इसे हल्के से आइब्रो पर लगाएं। 

. 1-2 मिनट तक हल्के से मसाज करें।

. फिर 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें। 

. बाद में मेकअप रिमूवर या गुनगुने पानी की मदद से इसे साफ कर लें। 

. आपको 10 दिनों तक इसे लगाने से आपकी आइब्रो घनी, लंबी व काली होने लगेगी। 


तो चलिए जानते हैं कैस्टर यानी अरंडी तेल लगाने के फायदे

. यह तेल आइब्रो की ग्रोथ तेजी से बढ़ाने में मदद करता है। 

. इससे बालों को बढ़ने के लिए उत्तेजित करता है। ऐसे में आइब्रो के बाल घने आते हैं। 

. इससे रोमछिद्र साफ होते हैं। ऐसे में आइब्रो की ग्रोथ तेजी से होती है। 

. इससे बालों को अंदर से मजबूती मिलती है।

. आइब्रो का रंग लंबे समय तक बरकरार रखने में भी मदद मिलती है। 

इन बातों का भी रखें ध्यान 

कई महिलाओं को तेल से एलर्जी होती है। ऐसे में अरंडी का तेल लगाने से आइब्रो पर जलन, खुजली, रैशेज की शिकायत हो सकती है। ऐसे में इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट करें। 


 

Content Writer

neetu