सावधान! घर के इन हिस्सों में भी छिपा हो सकता है कोरोना वायरस

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 11:07 AM (IST)

कोरोना से बचने के लिए लोगों को क्वारंटीन रहने की सलाह दी जा रही हैं ताकि इंफेक्शन से बचा जा सकें लेकिन क्या आप जानते हैं आपके घर में भी ऐसी जगहें हैं जहां कोरोना वायरस बड़े आराम से छिपा बैठा हो सकता है। 

लॉन्ड्रीहीप की सीईओ देयान दिमित्रोव का कहना है कि वायरस घर के किसी खुफिया कोने में छिपा हो सकता हैं। 

1.इंसान के बाल से करीब 900 गुना बारीक ये वायरस कहीं भी छिपकर बैठ सकता है।

2. रोजाना इस्तेमाल में आने वाला टॉवल यानि आपके तौलिए में भी इसका बड़ा खतरा हो सकता है। चेहरा-हाथ-पैर या बदन पोंछने वाले तौलिये में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया और वायरस होते हैं।

3. किचन या दूसरी जगहों पर काम करते वक्त हाथों में ग्लव्स पहनना अच्छी बात है। लेकिन ये ग्लव्स भी बैक्टीरिया और वायरस का घर बन सकते हैं। इनका इस्तेमाल होने के बाद इन्हें गर्म पानी या विनेगर की मदद से धोना ना भूलें।

4. आपका तकिया, जहां सिर रख आप रात भर चैन से सोते हैं। पिलो कवर भी असुरक्षित है। इनमें बैक्टीरिया और वायरस छिपे हो सकते हैं इसलिए इन्हें नियमित रूप से बदलते रहिए।

5. घर के अंदर पायदान, कालीन या मैट भी इंफेक्शन फैलाने की वजह बन सकते हैं इसलिए इनकी साफ-सफाई रखना ना भूलें।

6. जिन कपड़ों को आप रोजाना पहनकर बाहर जाते हैं या घर में भी रहते हैं उनमें भी वायरस छिपा हो सकता है इसलिए इन्हें अच्छे से धोएं। कपड़ों को डेटॉल के पानी में एक बार जरूर धोकर निकालें। धूप में सुखाएं।

Content Writer

Vandana