Cannes 2017 : ब्लश पिंक मरमेड गाउन पहन हॉट लुक में नजर आई Aash

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 05:47 PM (IST)

पंजाब केसरी (फैशन) : कांस फैस्टीवल 2017 के सीजन में बॉलीवुड ऐक्ट्रैस ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है। इस पूरे फैस्टीवल में ऐश्वर्या ने एक से एक बढ़िया और हॉट गाउन पहनें जिसमें वह कमाल की सुंदर दिखाई थी। 
कल रात ही उन्होंने एक फोटोशूट के बाद अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिसमें ऐश्वर्या राय ने मोनिषा जैसिंग का डिजाइन किया हुआ ब्लश पिंक रंग का वन शॉल्डर गाउन पहना जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आईं। हाथ से बने हुए इस फिशकट डिजाइन गाउन में ऐश्वर्या राय ने अपना फोटोशूट करवाया। 

Punjab Kesari