सर्दियाें में करवाएं कैंडल मेनिक्‍योर-पेडिक्‍योर, जानिए क्या हैं इसके फायदे?

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 07:43 PM (IST)

सर्दियां अाने वाली हैं और इस बदलते मौसम के साथ ही हमारी त्वचा भी सूखी और बेजान हाेने लगती है। एेसे में त्वचा काे अधिक देखभाल की जरूरत होती है। बहुत सी महिलाएं अपने चेहरे की देखभाल तो कर लेती हैं लेकिन हाथाें और पैरों पर इतना ध्यान नहीं दे पाती, जबकि सर्दियों में हाथाें और पैरों को अतिरिक्‍त मॉश्‍चराइजर की अावश्यकता हाेती है। ऐसे में आप कैंडल मेनिक्‍योर-पेडिक्‍योर करवा सकते हैं। आईए जानते हैं ड्राई स्किन के लिए कितनी फायदेमंद है ये थैरेपी।

इस ट्रीटमेंट में कुछ खास तरह से बनाई गई कैंडल्‍स को गलाया जाता है और फिर इनका इस्तेमाल स्किन पर स्क्रब और क्रीम के रूप में किया जाता है। यह डैड स्किन काे हटाकर उसे अतिरिक्‍त नमी प्रदान करती है, जिससे अापके हाथों और पैराें की त्‍वचा सर्दियों में भी नमी युक्‍त रहती है। इस कैंडल में जोजोबा ऑयल, कोकोआ बटर, विटामिन ई और आवश्‍यक तेलों को मिश्रण होता है। यह त्‍वचा को पोषण देने और त्वचा सेल के पुनर्जनन का शानदार तरीका है।

Punjab Kesari