Candle Ideas: त्योहारों के मौके पर जगमगाएं अपना घर

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 05:37 PM (IST)

त्योहारों का सीजन शुरू होने को बस कुछ दिन ही बाकी है। इन दिनों लोग अलग-अलग तरीके अपनी खुशी को जाहिर करते है। कुछ अपने घरों सो सजाने में बिजी होते है तो कुछ किसी शहर में घूमने जाने का प्लान बना रहे होते है। घर छोटा हो या बड़ा, फैस्टिव सीजन में डैकोरेशन के बिना घर काफी सूना लगता है। घर घर सजा हो तो ही पॉजिटिव फीलिंग और त्योहार की खुशी दोगुणा बढ़ जाती है।

फेस्टिव सीजन में कैंडल का काफी अहम रोल है। दिपावली पर भी कैंडल से घर को जगमगाया जाता है।

जैसे-जैसे जमाना मॉडर्न होता जा रहा है, मार्कीट में डैकोरेशन की चीजों की वेरायटी भी बढ़ती जा रही है। मार्कीट में आपको कई वैरायटी की कैंडल मिल जाएगी और आपके फेस्टिवल में चार चांद लगा देगी। 

कॉफी बीन्स डैकोरेशन


मार्कीट से कैंडल खरीद कर लगाएं और इसको डिफरैंट लुक देने के लिए कॉफी बीन्स डैकोरेशन करें। कैंडल के नीचे कॉपी बीन्स को ग्लू की मदद से चिपकाएं। 

दालचीनी स्टीक्स डैकोरेशन 


आप कैंडल को दालचीनी स्टीक्स से भी खूबसूरत लुक दे सकते है। दालचीनी की स्टीक्स लेकर उन्हें कैंडल के चारों तरफ चिपका दें। फिर रस्सी की मदद से बांध दें।

मेसन जार कैंडल


मेसन जार में कैंडल जलाएं। इससे भी कैंडल काफी खूबसूरत लगती है। साथ इससे कैंडल की मोम जगह-जगह पर खिलरने से बच जाती है। 


Punjab Kesari