क्या मच्छर के काटने से फैल सकता है Corona? जानिए सच

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 12:04 PM (IST)

मौसम ने करवट ले ली है। गर्मियों के आगमन के साथ मच्छरों की भी वापिसी हो गई है। वहीं कोरोना के कहर का भी जारी है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि कहीं यह वायरस मच्छर के काटने से तो नहीं फैलता। चलिए आपको बताते हैं कि कोविड-19 मच्छरों के जरिए भी फैल सकता है या नहीं...

 

क्या मच्छरों से फैलता है कोरोना?

कोरोना इंफैक्टिड व्यक्ति का खून चूसने के बाद अगर वही मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काट ले तो उसे कोरोना का खतरा नहीं होगा। यह एक रेस्पिरेटरी वायरस है, जो छींक या खांसी से एक से दूसरे में फैलता है। वहीं अभी तक ऐसा कोई केस भी नहीं मिला, जिसके आधार पर ये दावा किया जा सके कि कोरोना मच्छरों के काटने से फैल सकता हो।

मच्छरों से हर साल मरते है 5 लाख लोग

न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्लूयू) हेल्थ पैथोलॉजी के मुताबिक, दुनिया में हर साल तकरीबन 5 लाख लोगों की मौत मच्छरों द्वारा फैलाए गए संक्रमण के कारण होती है।

इन बीमारियों के लिए जिम्मेदार है मच्छर

मच्छर केवल डेंगू, येलो फीवर, चिकनगुनिया, रोज रिवर और जीका वायरस फैला सकते हैं लेकिन कुछ वायरस उनकी पकड़ से बाहर होते हैं, जैसे कोरोना, इबोला आदि।

कैसे फैलता है कोरोना वायरस?

. वायरस ज्यादातर एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है।
. खांसते या छींकते वक्त किसी संक्रमित के ड्रॉपलेट्स स्वस्थ व्यक्ति पर गिर जाएं तो।
. सरफेस के जरिए भी बड़ी आसानी से फैल सकती यह बीमारी।
. यह वायरस हवा में भी तकरीबन 3 घंटे तक रहता है।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए फॉलो करें WHO की हिदायतें...

-कम से कम 30 सेकंड तक साबुन से हाथ धोएं। और हाथों को बार-बार सैनेंटाइजर से अच्छी तरह साफ करें।
-बार-बार आंख, नाक मुंह छूने से बचें। बाहर जाते समय मास्क लगाएं।
-संक्रमित लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखें।
-सर्दी, जुकाम, बुखार और कफ होने पर चेकअप करवाएं।
-साफ-सफाई का खास ध्यान रखें और कमरे को गर्म रखने की कोशिश करें।
-ऐसे स्थानों पर जाने से बचें, जहां भारी भीड़ जुट रही हो।
-इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए डाइट में हेल्दी चीजें शामिल करें।
-सबसे जरूर बात घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

Content Writer

Anjali Rajput