Festival Vibes! देखिए रक्षाबंधन की खूबसूरत थालियां

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 05:00 PM (IST)

भाई- बहन के प्यार का प्रतीक राखी का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। इस खास और शुभ दिन पर बहनें अपने भाइयों की राखी की थाली बड़े प्यार से सजाती हैं। मगर आप कहीं अलग डिजाइन की थाली खरीदना चाहती है तो आप इसे फ्लीपकार्ड, अमेज़न, स्नैपडील आदि जगह से ओनलाइन खरीद सकती है। 

तो चलिए पहले जानते है इस थाली को सजाने के लिए किन- किन चीजों की जरूरत पड़ती है। 

 

राखी की थाली के लिए आवश्यक सामग्री

रोली, सिंदूर, चंदन, फूल, अक्षत यानि चावल, धूप, घी का दीपक, मिठाई और रक्षा सूत्र यानि राखी।

 

अगर आप इसे ओनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप आसानी से फ्लीपकार्ड, अमेज़न, स्नैपडील आदि से अपनी मनपसंद राखी की थाली चुन कर राखी के पवित्र त्योहार को मना सकती है। ये थालियां दिखने में सुंदर व आकर्षित होने के साथ आपको सही रेट में भी मिल जाएंगी। तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी ही राखी की सुंदर और नई डिजाइन की थालियां दिखाते है। ये थालियां दिखने में सुंदर होने के साथ आपको बजट में भी मिल जाएगी। यह आपको  200 से 400 रुपये में आसानी से मिल जाएंगी। तो चलिए देखते है राखी के थाली के अलग-अलग डिजाइन...
 

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

 

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

 

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

 

nari,PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static