जिस जगह किराए के मकान में रहती थी नेहा, उसी शहर में बनाया आलीशान बंगला

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 03:53 PM (IST)

वैसे तो बॉलीवुड में ऐसी कई हस्तियां हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से ऊंचा मुकाम हासिल किया लेकिन हम बात बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ की करेंगे जो आज जिस मुकाम पर अपनी मेहनत के दम पर। नेहा का यहां तक पहुंचने का सफर काफी कठिन रहा हैं जिसका जिक्र वो अक्सर करती हैं। मगर इस बार वो किसी और बात को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, नेहा कक्कड़ ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए अपने पुराने घर की तस्वीर साझा की और इमोशनल पोस्ट किया।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

This is the Bungalow we Own now in #Rishikesh and Swipe Right to see the house where I was Born ❤️🙏🏼 In the same house We Kakkar’s used to stay in a 1 Room inside which My Mother had put a table which was our kitchen in that small room. And that Room also was not our own, we were paying rent. And Now Whenever I see Our Own Bungalow in the Same City, I always get Emotional 🥺 . #SelfMade #NehaKakkar ❤️💪🏼 Biggest Thanks to My Family @sonukakkarofficial @tonykakkar Mom Dad Mata Rani (God) ❤️🙏🏼 and Ofcourse My NeHearts and All My Well wishers ❤️🙌🏼 . #NehuDiaries #Utrakhand #KakkarFamily

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on Mar 6, 2020 at 3:04am PST

नेहा ने लिखा- 'ये हमारा बंगला है, जो ऋषिकेश में है और दूसरी तस्वीर उस घर की है जहां मेरा जन्म हुआ था।' इस घर में हमारा कक्कड़ परिवार रहता था, जहां मेरी मां ने एक टेबल लगाई हुई थी, जिसपर हमारी रसोई हुआ करती थी. वो कमरा भी हमारा नहीं था, हम उसका किराया देते थे और अब जब भी उसी शहर में मैं हमारा बंगला देखती हूं तो भावुक हो जाती हूं। अपनी इस पोस्ट में उन्होंने अपने परिवार के साथ माता-पिता, माता रानी (भगवान) और फैंस को इसके लिए शुक्रिया कहा! बता दें कि नेहा ने जिस बंगले की तस्वीर शेयर की हैं वो ऋषिकेश में बना हैं जोकि काफी आलिशान है। इसमें गार्डन और आंगन का व्यू बेहद ही खूबसूरत दिख रहा हैं जिससे आप इस बंगले की कीमत को अंदाजा में लगा ही सकते हैं। वहीं उन्होंने एक और घर की तस्वीर शेयर की वो उनके पुराने घर हैं जिसमें वो किराए पर रहा करते थे। नेहा के इस पोस्ट पर कई लोग कॉमेंट्स करके उनके इस अचीवमेंट की दाद दे रहे हैं।वहीं आदित्य नारायण ने लिखा, 'दृढ़ निश्चय और मेहनत से क्या कुछ नहीं पाया जा सकता, उसका जीता जागता उदाहरण हो तुम हो।'
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#GoaBeach 🏖 Out on 10th feb ❤️😇 . . #TonyKakkar #NehaKakkar #AnshulGarg #AdityaNarayan #KatKritian #DesiMusicFactory

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on Feb 1, 2020 at 11:19pm PST

विशाल ददलानी ने नेहा की इस पोस्ट पर लिखा, आप पर गर्व होता है, लंबी, कठिन लेकिन हर्षित यात्रा जो हमेशा आप सभी के पास है... बहुत प्रेरणादायक! बिग हग...! जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर कहलाने वाली नेहा कभी अपने भाई-बहनों के साथ जगरातों में जाकर गाना गाया करती थी, क्योंकि उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी मंदी थी।एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली नेहा ने 4 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था।दरअसल, शुरुआती दौर में नेहा की पारिवारिक स्थिति बहुत ही पिछड़ी हुई थी। उनके पिता घर का खर्च चलाने के लिए दिन-रात मेहनत किया करते थे। नेहा के पिता एक स्कूल के बाहर समोसे बेचा करते थे जिससे कमाए पैसों से अपने घर का खर्चा चलाते थे।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

When you catch me watching my own Vlog 🥰 Btw.. Dekha Mera First Vlog on My Youtube Channel? No? Then go Watch its Exclusively for You!! 😘 . . #NehaKakkar #NehuDiaries @youtubeindia #NehaKakkarVlog

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on Dec 27, 2019 at 11:58pm PST

तीनों भाई-बहनों के पास किताबें खरीदने के लिए भी पैसे नहीं होते थे इसलिए रात-भर माता की चौकी और जागरण में गाने गाया करते थे। शाम को 7 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक गाते थे। गर्मी और ठंड की परवाह किए बगैर कई रातें जाग कर बिताईं। कभी-कभी तेज बुखार और पेट में दर्द भी होने लगता था। मगर इन तीनों से कभी हिम्मत नहीं हारी है, जिसका फल उन्हें मिला भी। नेहा अपनी सक्सेस के पीछे यू-ट्यूब का भी बड़ा हाथ मानती है। उन्होंने यू-ट्यूब पर अपने गानें अपलोड करना शुरू कर दिए, जिससे वह रातों-रात स्टार बन गई। नेहा की मेहनत और लगन बाकी औरतों के लिए मिसाल हैं। उन्होंने गरीबी तो देखी लेकिन अपने हौंसला की उड़ान नहीं छोड़ी और बन गई बॉलीवुड की जान...!

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static