बहन-भाई के बीच की ये बातें उनके रिश्ते को बनाती है खास

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 03:55 PM (IST)

बहन और भाई का रिश्ता बहुत अनमोल होता है। भाई को अगर कोई बहुत करीब से जानता है तो वह है बहन । खुशी हो या फिर गम जिंदगी के हर कदम पर वह उसके साथ खड़ी रहती है। वहीं, भाई अगर उसे तंग भी करे तब भी वह यह बात बरदाश्त नहीं करती की उसके प्यारे लाड़ले भइया को कोई परेशान करे। आइए जानते हैं कि ऐसी कौन-सी बातें हैं जो भाई-बहन का रिश्ता इतना ज्यादा खास बना देती हैं। 


1. एक-दूसरे के बिना नहीं होती मस्ती
मस्ती हो या फिर कोई हंसी-मजाक बहन-भाई एक साथ न हो तो इन बातों का कोई मजा ही नहीं रहता। जब दोनों एक साथ मिल जाते हैं तो माहौल अपने-आप खुशनुमा बन जाता है। एक-दूसरे के बिना फन अधूरा होता है। 

 

2. मुश्किल में बहन देती है साथ
जब दोस्त भाई को धोखा दे जाते हैं तब बहन ही है जो उसका साथ देती है। वह किसी भी तरह उसका मन दुखी नहीं होने देती। भाई भी अपनी बहन की पूरी तरह से कंफर्टेबल होता है। 

 

3. बहन के साथ बन जाएगा काम
भाई का कोई भी काम बिगड़ना शुरू हो जाए तो उसे सबसे पहले अपनी बहन की ही याद आती है। भाई के खराब काम को वह आसानी से संभाल लेती है। 


4. पैसों की हो जरूरत होती है पूरी
अगर कभी भाई को पैसों को लेकर कोई किल्लत आ जाए तो बहन सबसे छुपते-छिपाते उसकी मदद करती है। 

 

Content Writer

Priya verma