क्वीन विक्टोरिया से लेकर मेगन मार्केल तक, ऐसे थे इनके Royal Wedding Cakes

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 06:53 PM (IST)

प्रिंस हैरी और मेगन की शादी मेें वेडिंग केक भी खास रहा। जो केट मिडल्टन के वेडिंग केक से अलग था। इस बार प्रिंस हैरी और मेगन के ट्रेडिशनल रॉयल फ्रूट केक की बजाए  लेमन और Elderflower स्पंज केक को चुना जबकि शाही परिवार में ऐसा यह पहला मौका था जब रॉयल थीम केक की बजाए अलग इंग्रीडिएंट चुने गए। इसके अलावा प्रिंस के इस वेडिंग केक की शेप भी अलग थी जबकि इससे पहले रॉयल केक को अलग-अलग स्तरों पर रखा जाता रहा है। इस बार केक को प्रीजेंट करने के तरीके में बदलाव किए गए। केक को मास्टरपीस में रखा गया। 


इनसे पहले प्रिंसेस डायना और केट मिडल्टन के केक की बात करें तो इसे बनाने के लिए भी ब्रिटिश बेकर को ऑर्डर दिया गया था। डायना का वेडिंग केक Royal Navy's Cookery School, केट की शादी का केक McVitie's Cake Company और मेगन का केक Claire Ptak of London’s Violet Bakery द्वारा बनाया गया था। बात चाहे किसी भी केक की हो लेकिन देखने में रॉयल वेडिंग का हर केक बहुत डिलीशियस लग रहा था। 

आइए देखे रॉयल वेडिंग के केक की झलक 

Queen Victoria and Albert’s wedding cake(1840) 

Princess Royal Victoria, Queen of Prussia & German Emperor Frederick III (1858)

King Edward VII and Queen Alexandra (1863)

Princess Louise and the Marquess of Lorne(1871)

Queen Elizabeth II & Philip Mountbatten (1947)

Charles, Prince of Wales & Lady Diana Spencer (1981)

Prince William & Kate Middleton (2011)

Prince Harry & Meghan Markle (May 19, 2018)

Punjab Kesari