फिर आया कमरबंध का ट्रेंड, दुल्हन यहां से लें लेटेस्ट आइडियाज

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 10:32 AM (IST)

दुल्हन का 16 श्रृंगार तभी पूरा होता है जब उसके पास वो हर आभूषण हो जिससे उसकी शोभा पर चार चांद लग जाए। नथ,झुमके,मांगटीका,गले का हार इन सबके बारें में हर ब्राइड को खबर होती है मगर कमरबंध के बारें में हर दुल्हन नहीं जानती। मगर साउथ-इंडियन ब्राइड्स अपने लुक को इसके बिना बिल्कुल भी नहीं छोड़ती है। इसी  वजह से ऐसी दुल्हनें अपनी शादी में उभर कर आती है। अगर आप भी अपनी शादी पर एक छाप छोड़ना चाहती है तो अपने लुक में कमरबंध को भी शामिल करें। चलिए आपको बेस्ट कमरबंध के आइडियाज के बारें में बताते है। 

PunjabKesari

अगर आप एक मॉडर्न ब्राइड है जो अपनी शादी पर मॉडर्न-टच वाला लहंगा पहनना चाहती है तो यह डायमंड कमरबंध आपके लिए बेस्ट है। यह इतना पतला और खूबसूरत है कि यह आपकी कमर को फ्लॉन्ट करने में मदद करेगा। 

PunjabKesari

पारंपरिक रूप से एक साउथ-इंडियन ब्राइड ऐसे ही कांजीवरम साड़ी पर एक ऐसा कमरबंध पहनती है जो पूर्ण रूप से सोने का बना हो। इसपर छोटे-छोटे माता के आकृति बनाई गई है। यह किसी भी दुल्हन को एक ट्रेडिशनल लुक देने में मदद करेगा। 

PunjabKesari

पूरे स्टाइल को टीमअप करने के लिए यह मंदिर डिजाइन ज्वेलरी कमरबंध एक रॉयल लुक प्रदान कर रहा है। 

PunjabKesari

प्यूर गोल्ड यानी शुद्ध सोने का यह कमरबंध का फैशन कभी पुराना नहीं होगा। यह हर दुल्हन की शोभा बढ़ाएगा ही। 

PunjabKesari

एक कांजीवरम साड़ी पर डायमंड कमरबंध आपके लुक को भी शानदार बनाएगा। 

PunjabKesari
एक कमरबंध जो आपके नेकलेस की तरह दिखें,तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। 

PunjabKesari
पर्ल से सजा हुआ यह कमरबंध आपके लुक को भी बहुत खूबसूरत दिखाएगा। 

PunjabKesari
देवी की मूर्ति को स्वर्ण और बड़ी ही कलाकारी से सजाया गया है। यह मैटेलिक बेल्ट की तरह लगता है। इसे आप आराम से कैरी कर सकती है। 

PunjabKesari
इस कमरबंध में एक तरह का झालर लगा हुआ है। अगर आप इसकी बारिकी देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि इसपर बहुत सारे स्टड्स भी है जिन्हें बेहतरीन तरीके से सजाया गया है। 

PunjabKesari
एक ऐसा भी कमरबंध है जिसपर मोर की आकृति को बहुत खूबसूरती से तराशा गया है। 

PunjabKesari
इस कमरबंध को पर्ल डैंगलर्स से सजाया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Recommended News

Related News

static