इस नर्स ने अस्पताल में मरीज़ों को अपनों के करीब होने का अहसास दिलाने के लिए निकाली अनोखी तरकीब

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 05:49 PM (IST)

कोरोना वायरस ने जहां पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है वहीं अभी इससे खुद को बचाने के लिए वैक्सीन के अलावा डाॅक्टर और नर्सेस का ही सहारा है। ऐसे में नर्स के सेवा भाव का ऐसा मामला देखने को मिला हैं जिससे पता चलता है कि इंसानियत अभी भी जिंदा है।
 

दरअसल,  ब्राजील में एक नर्स ने मरीजों को अपनों के करीब महसूस कराने के लिए एक अनोखी तरकीब निकाली है। इस नर्स ने दो ग्लव्स को आपस में बांधा और उनके अंदर हल्का गर्म पानी भर दिया, और इसे उस मरीज के हाथों पर रख दिया जिसके करीब उसका अपना कोई नहीं है। इस ग्लव्स को हाथ में लेते ही मरीज को किसी अपने का पास होने का एहसास दिलाता है।
 

सोशल मीडिया पर नर्स की इस सोच की लोग खूब तारिफ कर रहे हैं। इस नर्स के बारे में ट्वीटर के यूजर  समीर भट्‌ट ने अपने अकाउंट के जरिये जानकारी दी। इसमें उन्होंने लिखा था -'ईश्वर का हाथ- ब्राजील के कोविड आइसोलेशन वार्ड में अलग पड़े मरीजों को आराम देने के लिए नर्सों द्वारा कोशिश जारी है'।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News

static