Organic खाने के हैं शौकीन तो आज ही घर पर लगाएं Bonsai Tree
punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 05:27 PM (IST)
बहुत से लोग होते हैं जिन्हें घर में गार्डन बनाना और पौधे लगाने का बेहद शौक होता है। कईं लोग तो बाजार की सब्जी की बजाए घर की उगाई हुई फ्रेश सब्जी खाते हैं। यह हमारी सेहत को स्वस्थ रखने का बेस्ट तरीका है। लेकिन कईं बार कुछ लोगों के पास गार्डन में फल सब्जियां उगाने के लिए ज्यादा जगह चाहिए होती है ऐसे में अगर आप गार्डनिंग नहीं कर पा रहे हैं तो आप घर पर बोनसाई पेड़ लगा सकते हैं।
इससे एक तो आपके घर की डेकोरेशन भी हो जाएगी और जो लोग ऑर्गेनिक खाने के शौकीन हैं उन्हें अपने मन पसंद फल भी मिल जाएंगे तो चलिए आपको बताते हैं कि आप घर पर आसानी से बोनसाई पेड़ कैसे लगा सकते हैं और आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
ऐसे लगाएं बोनसाई ट्री
वैसे तो आप 2 तरीके से बोनसाई ट्री बना सकते हैं एक पौधे से और दूसरा बीज के द्वारा लेकिन बीज वाले बोनसाई से आपको काफी समय लग जाएगा लेकिन हम आपको दोनों तरीके बताते हैं कि आप किस तरीके से बोनसाई ट्री बना सकते हैं।
1. सबसे पहले तो आप जिस पौधे का बोनसाई ट्री बनाना चाहते हैं उसकी जड़ अच्छे से काट लें और उसकी मिट्टी साफ कर लें।
2. तनों और जड़ों की थोड़ी-थोड़ी कटाई करें (कटाई इस तरीके से करें कि वह गमले में पूरी तरह से फिट आ पाए)
3. अब गमले में मिट्टी डाले (गमले में 2 से 3 इंच मोटी मिटटी की परत होनी चाहिये)
4. मिट्टी की मोटी परत बनाएं और अब उस पर पौधे को रखें
5. अब आप चारों और मिट्टी फैलाकर धीरे-धीरे से दबाएं
6. मिट्टी के ऊपर बजरी और कंकरी फैलाएं ताकि जो मिट्टी आस पास फैली है वह साफ हो जाए
बीज से कैसे बनाएं बोनसाई ट्री
1. गमला लें
2. उसमें आप खाद और मिट्टी डाल दें
3. बाजार से अच्छी क्वालिटी वाला बोनसाई का बीज खरीदें।
4. बीज को मिट्टी में रोपे। बीज के 2 सेंटीमीटर ऊपर मिट्टी की परत होनी चाहिए।
इस बात का खास ख्याल रखें कि बोनसाई पेड़ों को पर्याप्त पानी, खाद और धूप मिलती रही ताकि पौधे का विकास अच्छे से होता रहे। पौधे को आकार देने के लिए समय-समय पर काट-छांट करते रहे।
अगर आप फलों के शौकीन हैं तो आप घर पर इन पौधें से बोनसाई ट्री बना सकते हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं इसके कुछ आइडियाज...
आप सेब का बोनसाई ट्री घर पर लगा सकते हैं।
आप नींबू का बोनसाई ट्री लगा सकते हैं।
संतरे का बोनसाई भी ट्राई करें।
अगर आपको कीवी खाना पसंद है तो कीवी का बोनसाई घर पर लगाएं।
आम किसे नहीं पसंद? घर पर आम का बोनसाई लगाएं और गर्मियों में भरपूर आम खाएं।
ब्लैक बैरीज बोनसाई ट्री भी लगा सकते हैं।
रेड चेरीज बोनसाई भी बेस्ट रहेगा।
अमरूद बोनसाई ट्री भी आप लगा सकते हैं।
बोनसाई ट्री लगाने के फायदे
1. फ्रेश चीजें मिलती हैं
2. घर भी सुंदर लगता है
3. घर में हरियाली बढ़ेगी
4. बड़े गार्डन की देखभाल काफी करनी पड़ती है लेकिन इसकी देखभाल नहीं करनी पड़ेगी
5. पैसे भी कम लगेंगे लेकिन आपको घर की डेकोरेशन भी हो जाएगी