खिलाड़ी कुमार और किंग खान मिले गले,  बन-ठन कर पहुंची कंगना... PM मोदी 3.0 शपथ ग्रहण में सितारों का लगा मेला

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 10:50 AM (IST)

 भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार रविवार को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।। उनकेशपथ ग्रहण समारोह में शाहरुख खान, कंगना रनौत, रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे भारतीय सिनेमा के सितारे शामिल हुए। मोदी ने यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली। 

PunjabKesari
समारोह में अभिनेता अनिल कपूर, अनुपम खेर, रवीना टंडन, विक्रांत मैसी, निर्देशक राजकुमार हिरानी और निर्माता महावीर जैन भी शामिल हुए। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख मुकेश अंबानी और उद्योगपति गौतम अडानी के साथ उद्योग जगत की कई हस्तियां भी मौजूद रहीं।  इसी बीच एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें शाहरुख खान अडानी से बातचीत करते नजर आए हैं, साथ में उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी थी।\

PunjabKesari

वहीं एक और तस्वीर में खिलाड़ी कुमार और किंग खान एक दूसरे से गले मिलते नजर आए। वहीं रजनीकांत ने अपनी निर्माता पत्नी लता रजनीकांत के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।समारोह में शामिल होने के लिए चेन्नई से रवाना से पहले रजनीकांत ने संवाददाताओं से कहा था कि यह एक ‘‘बहुत ऐतिहासिक घटनाक्रम''है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई देता हूं...।'' 

PunjabKesari

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के सांसद के रूप में निर्वाचित अभिनेत्री रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर समारोह के लिए तैयार होने के कई वीडियो साझा किए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

समारोह से कुछ घंटे पहले अनुपम खेर ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का यह उनका तीसरा अवसर होगा। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर समारोह के निमंत्रण पत्र की प्रति साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘भारत का एक नागरिक होने के नाते ये मेरा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का तीसरा अवसर होगा। ये तो खास है ही है। परंतु उससे बड़ी और खास बात ये है कि तीनों बार प्रधानमंत्री वहीं हैं। आज शाम डायलॉग भी सेम ही होगा। मैं नरेन्द्र दामोदारदास मोदी ...। जय हो। जय हिंद।'' 

PunjabKesari
अभिनेता और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण अपनी पत्नी अन्ना लेझनेवा के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। भोजपुरी सिनेमा के पूर्व स्टार-गायक और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी भी इस समारोह में मौजूद थे। अभिनेता-भाजपा नेता दिनेश लाल यादव ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्हें फिल्मों में ‘निरहुआ' के नाम से जाना जाता है। इससे पहले अभिनेता अजय देवगन, राजकुमार राव और ऋषभ शेट्टी ने सोशल मीडिया पर मोदी को बधाई दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static