Manipur Violence पर आगबबूला हुआ बॉलीवुड, हैवानियत का शिकार हुई महिलाओं के लिए उठाई आवाज
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 06:35 PM (IST)
अभिनेता संजय दत्त व अभिनेत्री कियारा आडवाणी और उर्मिला मातोंडकर ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए इसके दोषियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है। चार मई को हुई इस 'भयानक' घटना का वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद बवाल मच गया है।
साल 2020 में शिवसेना में शामिल हुईं उर्मिला ने कहा कि यह स्तब्ध करने वाला है कि मई में हुई घटना पर अधिकारियों द्वारा ‘कोई कार्रवाई' नहीं की गई। उन्होंने ट्वीट किया- ‘‘मणिपुर के वीडियो से स्तब्ध और भयभीत हूं। चिंताजनक बात यह है कि घटना मई में हुई और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर हैं और ऊंचे पदों पर बैठे हैं... मशहूर हस्तियां जो चुप हैं। प्यारे भारतीयों हम ये कहां आ गए हैं।''
कियारा आडवाणी ने कहा कि वह प्रार्थना कर रही हैं कि महिलाओं को जल्द से जल्द इंसाफ मिले। उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘‘मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो भयावह है और इसने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है... इसके जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।''
अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा वाला वीडियो हिला देने वाला और दर्दनाक है। अभिनेता कहा- ‘‘मुझे पूरी उम्मीद है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी, जिससे यह स्पष्ट संदेश मिले कि इस तरह की हरकत को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।''
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने इस घटना को ‘शर्मनाक, भयावह और जंगलराज' करार दिया। रेणुका शहाणे ने सवाल किया कि क्या मणिपुर में ‘अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं है'? अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि वह ‘गुस्से से भरे' हुए हैं। उन्होंने कहा- ‘‘इस तरह के अपराध के दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। एक महिला की गरिमा पर हमला मानवता पर हमला है।''
इस घटना पर टिप्पणी करते हुए फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हम एक विफल समाज हैं।''दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को पत्र लिखकर दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सख्त कार्रवाई के लिए कहेंगी।
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कोप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मणिपुर में हिंसा को रोकने और कठोर कदम उठाने की मांग की। मालीवाल ने कहा कि यह जानकर "दुख" हुआ कि प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद, इस जघन्य अपराध के पीड़ितों को न्याय नहीं मिला है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने पत्र में कहा, “ तथ्य यह है कि ऐसी घटना हुई और अपराधी ढाई महीने से ज्यादा वक्त से फरार हैं। यह राज्य में कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की तत्काल जरूरत को गंभीर रूप से दर्शाता है।”
राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना का स्वत: संज्ञान लिया है और राज्य पुलिस प्रमुख को मामले में त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि उन्हें सूचित किया गया है कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।