हाथरस गैंगरेप: पीड़िता की मौत से हिला बाॅलीवुड, सेलेब्स ने कहा- पब्लिक में गोली मार दो
punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 05:04 PM (IST)
आज भले ही बेटियां चांद पर पहुंच गई हो लेकिन देश में कई जगहें ऐसी हैं, जहां उनकी आबरू सुरक्षित नहीं है। आए दिन लड़कियों के साथ बलात्कार, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़ के मामले देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक शर्मनाक मामला यूपी के हाथरस इलाके से सामने आया है। जहां 19 साल की लड़की के साथ दरिंदगी की गई थी। इस हादसे के 15 दिन बाद पीड़िता ने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इस घटना ने बाॅलीवुड सेलेब्स की रूह तक को झकझोर कर रख दिया है।
सेलेब्स ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है। इसके साथ ही वे पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भी आगे आए हैं। इस घटने से भड़की स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा, 'हाथरस के घिनौने, दिल को दहला देने वाले सामूहिक बलात्कार की पीड़िता...एक और निर्भया ने आज सुबह दम तोड़ दिया। हमारी हैवानियत का कोई अंत नहीं है। हम एक बीमार अमानवीय समाज बन चुके हैं। शर्मनाक, दुखद।'
हाथरस के घिनौने, दिल को दहला देने वाले सामूहिक बलात्कार की पीड़िता.. एक और निर्भया ने आज सुबह दम तोड़ दिया.. हमारी हैवानियत का कोई अंत नहीं है। हम एक बीमार अमानवीय समाज बन चुके हैं।। शर्मनाक. दुःखद
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 29, 2020
😥😥😥😥 #JusticeForHathrasVictim
कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इन बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से गोली मारो। इन गैंगरेप का क्या समाधान है जो हर साल बढ़ रहे हैं? इस देश के लिए कितना दुखद और शर्मनाक दिन है।'
Shoot these rapists publicly, what is the solution to these gang rapes that are growing in numbers every year? What a sad and shameful day for this country. Shame on us we failed our daughters #RIPManishaValmiki
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 29, 2020
यामी गौतम ने ट्वीट कर लिखा, 'मैंने दुख, क्रोध और घृणा को व्यक्त करने से पहले अपने विचारों को इकट्ठा करने के लिए कठिन प्रयास किया। इस 2020 में अभी भी कई निर्भय को अपना जीवन कुर्बान करना है। जो उसने और उसके परिवार ने सहन किया उस दर्द की कल्पना नहीं कर सकते। कड़ी सजा और न्याय की प्रार्थना।'
Tried really hard to gather my thoughts before expressing my sorrow, anger & disgust. It’s 2020 & still so many Nirbhayas have to give their lives. Can’t imagine the pain she must have endured & her family. Praying for severe punishment & justice
— Yami Gautam (@yamigautam) September 29, 2020
#RIPManishaValmiki
ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा, 'अगर 'दलित' शब्द के इस्तेमाल से आप बलात्कार और हिंसा की बर्बरता से ज्यादा भड़क गए हैं, तो यह एक समस्या है, आपको नहीं लगता? हमें एक साथ कार्य करना चाहिए, एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहिए जहां जाति के कोई भी मायने ना हो और लड़कियों अपना जीवन जी सकें।'
If the use of the word 'dalit' has triggered you more than the barbarity of rape and violence itself, there's a problem don't you think ? We must act together, build a society where caste becomes immaterial and girls have an actual shot at life. RIP 💔 #JusticeForHathrasVictim
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 29, 2020
बता दें 14 सितंबर को पीड़िता अपनी मां और भाई के साथ जंगल में घास काटने गई थी। एक गठरी लेकर बड़ा भाई घर चला गया और मां-बेटी वहीं घास काट रही थीं। तभी चारों अभियुक्तों ने पीड़िता के साथ उसके गले में पड़े दुपट्टे से बाजरे के खेत में खींचकर घिनौनी हरकत की। मां ने बेटी को कई आवाजें दी। फिर मां ने पानी देने की मेढ़ में चप्पल देखी। खेतों में 20 मीटर अंदर जाने के बाद उन्हें पीड़िता बुरी हालत में मिली। पीड़िता कुछ बोल ना सके इसलिए आरोपियों ने उसकी जीभ काट दी। उनकी दरिंदगी यही नहीं रूकी, वह लड़की चलकर अपने घर ना जा सके इसलिए उन्होंने बेरहमी से उसकी रीढ़ की हड्डी तक तोड़ डाली।